विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2023

गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में आज अत्यधिक भारी बारिश की संभावना, इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को जारी एक अपडेट में कहा कि गुजरात राज्य और मध्य महाराष्ट्र में 23 जुलाई को अत्यधिक भारी वर्षा (204.4 मिमी से अधिक) होने की संभावना है.

गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में आज अत्यधिक भारी बारिश की संभावना, इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
बारिश के कारण स्थानीयकृत बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

गुजरात के विभिन्न जिलों में अत्यधिक बारिश के कारण जल प्रलय आया हुआ है. कई वीडियो ऐसे सामने आए हैं जो डराने वाले हैं. बारिश के कारण आए सैलाब में वाहनों को बहते देखा गया है. लोग भी मुश्किल का सामना करते दिखे हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को जारी एक अपडेट में कहा कि गुजरात राज्य और मध्य महाराष्ट्र में 23 जुलाई को अत्यधिक भारी वर्षा (204.4 मिमी से अधिक) होने की संभावना है. बारिश के कारण स्थानीयकृत बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है. ऐसे में जल जमाव की संभावना वाले क्षेत्रों से बचें, कमजोर संरचनाओं से दूर रहें. 

मौसम विज्ञान केंद्र अहमदाबाद ने देवभूमि द्वारका , राजकोट, वलसाड और भानगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि कच्च, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर सोमनाथ, आनंद, वड़ोदरा, भारूच, सूरत और नवसारी के लिए ऑरेंज और मेहसाबा, अरावली, अहमदाबाद, नर्मदा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 23 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य के कोंकण, घाट क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा की गतिविधि जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है. 23-27 जुलाई के दौरान देश के मध्य भागों में अलग-अलग भारी वर्षा गतिविधि जारी रहने की संभावना है. वहीं, 25 जुलाई से उत्तर पश्चिम भारत में वर्षा गतिविधि में वृद्धि होगी. 

यह भी पढ़ें -
-- UPA के शासनकाल के दौरान मणिपुर की हालात को याद करे कांग्रेस: हिमंत बिस्वा सरमा
-- गुजरात के नवसारी में आठ घंटे में 303 और जूनागढ़ में 219 मिलीमीटर बारिश, नदियां उफान पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com