नई दिल्ली:
दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम की हालत बनी हुई है। सुबह से ही यहां सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं। इसके चलते लोगों को दफ़्तर जाने और वापस आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। गुड़गांव में जाम की सबसे बुरी हालत है। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बीती रात से ही जाम लगा है। आज सुबह से ही गुड़गांव में बारिश होती रही।
दिल्ली से मानेसर तक जाम की स्थिति बनी हुई है। गुड़गांव के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है, जिससे गुड़गांव के अंदरूनी इलाकों में भी पानी भरने लगा है। एहतियातन गुड़गांव के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी कर दी गई है ताकि बच्चों को परेशानी न हो। साथ ही प्रशासन ने लोगों को मेट्रो से चलने की सलाह दी है। सड़कों पर पानी भरा पड़ा है, जिसे देखते हुए हरियाणा प्रशासन ने आपातकाल बैठक बुलाई है।
गुड़गांव पुलिस ने भारी बारिश के बाद जलभराव की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर सैकड़ों यात्रियों के फंसने की वजह से यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। गुड़गांव पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली से गुड़गांव आ रहे लोगों को आज यहां नहीं आने की सलाह दी गई है, क्योंकि सड़कों पर जलभराव से यातायात पूरी तरह बाधित है।" पुलिस के मुताबिक, "गुड़गांव में विशेष रूप से एनएच8 पर जलभराव की वजह से यातायात की स्थिति खराब है। यदि संभव हो तो इससे बचें।" पुलिस ने कहा कि यातायात की स्थिति में दोपहर से पहले सुधार होने की कोई गुंजाइश नहीं है।
(इनपुट्स IANS से भी)
दिल्ली से मानेसर तक जाम की स्थिति बनी हुई है। गुड़गांव के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है, जिससे गुड़गांव के अंदरूनी इलाकों में भी पानी भरने लगा है। एहतियातन गुड़गांव के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी कर दी गई है ताकि बच्चों को परेशानी न हो। साथ ही प्रशासन ने लोगों को मेट्रो से चलने की सलाह दी है। सड़कों पर पानी भरा पड़ा है, जिसे देखते हुए हरियाणा प्रशासन ने आपातकाल बैठक बुलाई है।
.@sarjityadav @gurgaoncom @gurgaonbiz @TOIGurgaon @HTGurgaon
— Gurgaon Police (@gurgaonpolice) July 29, 2016
NH8 blocked at Hero Honda Chowk due to flooding. Avoid till 12pm if possible
गुड़गांव पुलिस ने भारी बारिश के बाद जलभराव की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर सैकड़ों यात्रियों के फंसने की वजह से यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। गुड़गांव पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली से गुड़गांव आ रहे लोगों को आज यहां नहीं आने की सलाह दी गई है, क्योंकि सड़कों पर जलभराव से यातायात पूरी तरह बाधित है।" पुलिस के मुताबिक, "गुड़गांव में विशेष रूप से एनएच8 पर जलभराव की वजह से यातायात की स्थिति खराब है। यदि संभव हो तो इससे बचें।" पुलिस ने कहा कि यातायात की स्थिति में दोपहर से पहले सुधार होने की कोई गुंजाइश नहीं है।
वहीं गाज़ियाबाद से दिल्ली को जोड़ने वाले एनएच 24 पर भी लंबा जाम लगा है। ये जाम तक़रीबन तीन से चार किलोमीटर लंबा है। यहां सड़कों पर गाड़ियां क़रीब दो घंटे से रेंग रही हैं। दफ़्तर का वक़्त होने की वजह से लोगों को ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये जाम इंदिरापुरम और वैशाली से ही लगा हुआ है।Gurgaon to Gurugram! Not just the name but Govt wants to take us to the era of Guru Dronacharya, 5000 yrs ago. Get yourself a Bullock Cart!
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) July 29, 2016
(इनपुट्स IANS से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं