विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2015

क्‍या गैरकानूनी है नोएडा-दिल्ली डीएनडी टोल? दिल्‍ली HC आज कर सकता है सुनवाई

क्‍या गैरकानूनी है नोएडा-दिल्ली डीएनडी टोल? दिल्‍ली HC आज कर सकता है सुनवाई
नई दिल्‍ली: नोएडा- दिल्ली को जोड़ने वाले डीएनडी टोल को गैरकानूनी बताने वाली याचिका पर आज दिल्ली हाइकोर्ट में सुनवाई हो सकती है। 15 जुलाई को हाइकोर्ट ने इस मामले में दिल्ली सरकार और नोएडा अथॉरिटी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

याचिका में कहा गया है कि डीएनडी से टोल टैक्स बिना किसी अधिकार के वसूला जा रहा है और टोल को अब रद्द कर दिया जाना चाहिए। इससे पहले टोल कंपनी पर आरोप लगते रहे हैं कि टोल फ्री करने को लेकर उसकी नियत साफ नहीं हैं। साथ ही नोएडा अथॉरिटी की गतिविधियां कंपनी को लाभ पहुंचाने की रही है। DND को टोल फ्री करने को लेकर प्रदर्शन भी होते रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोएडा- दिल्ली डीएनडी, डीएनडी फ्लाई वे, डीएनडी, दिल्‍ली हाईकोर्ट, गैरकानूनी, Delhi Noida DND, DND Flyway, DND, Delhi High Court, Illegal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com