विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2023

चंद्रबाबू नायडू को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल कोई अंतरिम राहत नहीं

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कौशल विकास घोटाले के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

चंद्रबाबू नायडू को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल कोई अंतरिम राहत नहीं
चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की याचिका का परीक्षण करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो चुका है. लेकिन फिलहाल कोई अंतरिम राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में दाखिल सभी दस्तावेज तलब किए. अब इस मामले की अगली सुनवाई 9 अक्तूबर को होगी.

चंद्रबाबू नायडू ने FIR और रिमांड पर दिए जाने को चुनौती दी है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने की. आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कौशल विकास घोटाले के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को 2015 में मुख्यमंत्री रहते हुए स्किल डेवलपमेंट स्कीम में भ्रष्टाचार के आरोप में 9 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में पूर्व सीएम पर 371 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप हैं वहीं ट्रायल कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 5 अक्टूबर के लिए बढ़ा दी थी.

ये भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग केस: M3M के निदेशक बसंत और पंकज बंसल को SC से बड़ी राहत, रद्द किया HC का आदेश

ये भी पढ़ें : "छत्‍तीसगढ़ में विकास सिर्फ पोस्‍टरों, बैनरों में..." PM मोदी का कांग्रेस पर हमला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
SC में सुनवाई के बाद बंगाल के मेडिकल कॉलेजों में पूर्ण रूप से बंद रहेगा काम : जूनियर डॉक्‍टरों का ऐलान 
चंद्रबाबू नायडू को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल कोई अंतरिम राहत नहीं
VIDEO : बागपत के होटल में थूक लगाकर सेंक रहा था रोटी, आरोपी गिरफ्तार
Next Article
VIDEO : बागपत के होटल में थूक लगाकर सेंक रहा था रोटी, आरोपी गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com