विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2025

पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू गोवा के राज्यपाल और कवींद्र गुप्ता लद्दाख के उपराज्यपाल नियुक्त

जम्मू शहर के जानीपुर क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले 66 वर्षीय गुप्ता 2005 से 2010 तक लगातार तीन बार जम्मू के महापौर रहे हैं. गुप्ता भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू गोवा के राज्यपाल और कवींद्र गुप्ता लद्दाख के उपराज्यपाल नियुक्त
  • पूर्व नागर विमानन मंत्री पी अशोक गजपति राजू को गोवा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जो पीएस श्रीधरन पिल्लई का स्थान लेंगे.
  • जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है, जो ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा की जगह लेंगे.
  • पश्चिम बंगाल के भाजपा वरिष्ठ नेता अशीम कुमार घोष को हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जो बंडारू दत्तात्रेय का स्थान लेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पूर्व नागर विमानन मंत्री पी अशोक गजपति राजू को सोमवार को गोवा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया, जबकि जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया. विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम बंगाल से भाजपा के वरिष्ठ नेता अशीम कुमार घोष हरियाणा के नए राज्यपाल होंगे. इसमें कहा गया कि उनकी नियुक्तियां उनके कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होंगी. आंध्र प्रदेश से तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता राजू गोवा के राज्यपाल के रूप में पीएस श्रीधरन पिल्लई का स्थान लेंगे. पिल्लई ने 15 जुलाई, 2021 को गोवा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी. राजू (74) ने 27 मई 2014 से 10 मार्च 2018 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में नागर विमानन मंत्री के रूप में काम किया. वह आंध्र प्रदेश सरकार में भी मंत्री पद संभाल चुके हैं. लद्दाख के नवनियुक्त उपराज्यपाल गुप्ता जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ भाजपा नेता हैं. वह जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्ववर्ती राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं.

जम्मू शहर के जानीपुर क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले 66 वर्षीय गुप्ता 2005 से 2010 तक लगातार तीन बार जम्मू के महापौर रहे हैं. गुप्ता भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल के रूप में वह ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा (सेवानिवृत्त) का स्थान लेंगे. विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल पद से ब्रिगेडियर मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उन्हें 19 फरवरी, 2023 को लद्दाख का दूसरा उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था. इसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति को कवींद्र गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है.

पश्चिम बंगाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता अशीम कुमार घोष हरियाणा के नए राज्यपाल होंगे. घोष ने 1999 से 2002 तक पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई का नेतृत्व किया था. वह बंडारू दत्तात्रेय का स्थान लेंगे. पूर्व श्रम एवं रोजगार मंत्री दत्तात्रेय ने 15 जुलाई, 2021 को हरियाणा के राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण किया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com