पूर्व नागर विमानन मंत्री पी अशोक गजपति राजू को गोवा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जो पीएस श्रीधरन पिल्लई का स्थान लेंगे. जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है, जो ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा की जगह लेंगे. पश्चिम बंगाल के भाजपा वरिष्ठ नेता अशीम कुमार घोष को हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जो बंडारू दत्तात्रेय का स्थान लेंगे.