विज्ञापन
This Article is From May 05, 2025

Haryana Cabinet Meeting: AI हब बनेगा गुरुग्राम और पंचकुला, 50 हजार युवाओं को रोजगार; CM के बड़े ऐलान

नायाब सैनी ने कहा कि "हाइकोर्ट में याचिकाएं लगी हुई है. मुझे उम्मीद है अगर पंजाब का कोई व्यक्ति प्यासा रहेगा तो हम उनको जमीन के नीचे से भी पानी खोदकर देंगे, हम हाइकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे, उसके बाद इसको लेकर कोई कड़ा कदम उठाएंगे."

Haryana Cabinet Meeting: AI हब बनेगा गुरुग्राम और पंचकुला, 50 हजार युवाओं को रोजगार; CM के बड़े ऐलान
नायाब सिंह सैनी

CM Nayab Singh Saini: हरियाणा कैबिनेट की बैठक करीब चार घंटे चलने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान श्रुति चौधरी और रब नरबीर भी मौजूद रहें. कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम ने बताया कि 24 एजेंडे बैठक में थे, एक विशेष एजेंडा था, 22 स्वीकृत हुए. CM नायब सिंह सैनी ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "पंजाब छोटी सोच की राजनीति कर रहा है, पहले एसवाईएल को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं माना, अब पानी को लेकर विवाद कर रहे हैं. हम शालीनता से बात कर रहे हैं, पानी प्रकृति का है देश की धरोवर है, आज भी उन्होंने विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया एक बूंद पानी नहीं देंगे, लेकिन हमारी पानी पिलाने की परंपरा रही है.

नायब सिंह सैनी ने कहा कि "सीएम मान इधर-उधर की बात कर रहे हैं. हमें रास्ता दिखाने वाले गुरुओं के वचनों और वाणी का अनुसरण करें. उन्हें पीने का पानी तुरंत देना चाहिए."

बैठक में इन मुद्दों पर बनीं सहमति

  • हरियाणा की आबकारी नीति 2025-26 मंजूर, 2400 दुकानें, 12 जोन, बस स्टैंड, स्कूल, धार्मिक स्थल से उसकी दूरी 75 से बढ़कर 150 मीटर कर दी है.
  • नेशनल और स्टेट हाइवे से उचित दूरी पर शराब की दुकानें बनेगी. साथ ही अब विज्ञापन भी नेशनल और स्टेट हाइवे पर नहीं लगेंगे. नियम की पालना न करने पर जुर्माना लगेगा, जो एक लाख से तीन लाख होगा.
  • पांच सौ से कम आबादी वाले लोगों के गांव में ठेके नहीं होंगे, इसके बाद 700 से ज्यादा गांव में ठेके बंद होंगे.
  • नई गोशालाओं को भूमि खरीद के लिए स्टाम्प ड्यूटी नहीं लगेगी.
  • गौशाला की जमीन का व्यवसायिक उपयोग नहीं होगा.
  • नगरपालिकाओं में पारदर्शिता लाने के लिए नगरपालिका लेखा संहिता के 1930 के कानून को खत्म किया.
  • नगर निकाय में भी सिंगल एंट्री खत्म कर डबल एंट्री नियम लागू किया जाएगा.
  • शहीद नायक संदीप की पत्नी को 200 वर्ग भूमि का प्लाट उसके परिवार को दिया.
  • सभी ULB और बोर्डों की जमीन खरीद के रेट तय किए गए हैं.  इसमें नियमों में बदलाव किया गया है.
  • अग्निवीरों को भी युद्ध में शहीद सैनिकों की तर्ज पर एक करोड़ की राशि दी जाएगी.
  • अग्निवीरों की भर्ती अग्निपथ योजना शुरू की गई थी, उनके लिए हमने फैंसला किया है कि अब कांस्टेबल भर्ती में उन्हें 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा.
  • AI के लिए गुरुग्राम और पंचकुला में हब बनेंगे. चार हजार करोड़ से अधिक इसके लिए रखा गया है. 
  • 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा.
  • पंडित लखमी चंद सम्मान योजना के तहत बीस साल से अधिक इस क्षेत्र में काम करने वाले हरियाणवी कलाकारों जिनकी आमदनी 1 लाख 80 हजार से कम है, उन कलाकारों को 10 हजार महीना सम्मान मिलेगा. एक लाख अस्सी हजार से तीन लाख की आय के बीच सात हजार महीना सम्मान मिलेगा.

ये भी पढ़ें- PMO में बैक-टू-बैक हाईलेवल मीटिंग, PM मोदी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com