विज्ञापन

बीजेपी में लगी इस्तीफों को झड़ी, रणजीत और आदित्य चौटाला ने भी दिया इस्तीफा

हरियाणा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को झटके लगने का सिलसिला जारी है. अब रणजीत और आदित्य चौटाला ने भी इस्तीफा दे दिया है. 

बीजेपी में लगी इस्तीफों को झड़ी, रणजीत और आदित्य चौटाला ने भी दिया इस्तीफा

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा दे दिया है. रानिया विधानसभा से भाजपा द्वारा टिकट नहीं देने से  रणजीत सिंह चौटाला खफा हो गए थे. वहीं, बीजेपी नेता आदित्य चौटाला ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. HSAM बोर्ड के चैयरमेन की जिम्मेदारी आदित्य चौटाला के पास थी.

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला का भी नाम लिस्ट से गायब था. बीजेपी की पहली लिस्ट से अपना नाम गायब देखने के बाद रणजीत सिंह चौटाला ने अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई थी.

नेताओं के टिकट कटने से नाराज हैं पदाधिकारी
बीजेपी की पहली लिस्ट से कई बड़े नाम गायब हैं. इस लिस्ट में पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन का टिकट कटने से नाराज पदाधिकारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. इस लिस्ट के आने के बाद बुधवार रात तक कई पार्षदों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इन पदाधिकारियों ने वीडियो जारी कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया.अपना टिकट कटने से कविता जैन इतनी आहत हुईं कि वो रो पड़ीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com