विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2015

सौर लैंप के निरीक्षण के दौरान हादसे से बाल-बाल बचे हर्षवर्धन

सौर लैंप के निरीक्षण के दौरान हादसे से बाल-बाल बचे हर्षवर्धन
केंद्रीय मंत्री हषर्वर्धन की फाइल फोटो
नई दिल्ली: केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हषर्वर्धन सौर लैंप के निरीक्षण के लिए छत पर चढ़ने के दौरान गिरने से बाल-बाल बच गए। यह घटना तब हुई जब हर्षवर्धन अधिकारियों के साथ आजादपुर मंडी के लालबाग इलाके में जेजे क्लस्टर के दौरे पर थे।

इलाके में निरीक्षण के दौरान हर्षवर्धन यह जानना चाहते थे कि क्या जिन छतों पर सोलर लैंप लगे हैं, वहां झोपड़ियों में पानी रिसता है। छत पर चढ़ने के दौरान वह फिसल गए और वह एस्बेसटस शीट से भिड़ गए। बहरहाल उनके आसपास मंत्रालय के अधिकारियों ने उन्हें गिरने से बचा लिया।

इस दौरान एसबेसटस का एक हिस्सा घर के अंदर गिर गया और एक लड़की मामूली रूप से जख्मी हो गई। एक अधिकारी ने बताया, 'मंत्री एक चिकित्सक भी हैं और उन्होंने खुद ही लड़की की सहायता की।' झोपड़ियों में सोलर लाइट को मंत्रालय के शोध परियोजना के तहत लगाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हषर्वर्धन, सौर लैंप, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हषर्वर्धन, आजादपुर मंडी, Harshvardhan, Solar Lamp, Azadpur Mandi