
भारत के कई मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर्स और भगोड़े अमेरिका (Indian Gangsters IN US) में चैन की नींद सो रहे हैं. वहां रहकर वह अपने आतंक का साम्राज्य धड़ल्ले से चला रहे हैं. उनको लगता है कि वे भारत से बहुत दूर हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं. यहां उनको कोई हाथ भी नहीं लगा पाएगा. लेकिन ये सिर्फ एक गलतफहमी मात्र है. अमेरिका लगातार इन अपराधियों पर शिकंजा कस रहा है. एक-एक कर सबकी शामत आने वाली है. लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को फरवरी में हिरासत में लिया गया था. हाल ही में तहव्वुर को भारत को सौंप दिया गया. अब हैप्पी पासिया को पकड़ा गया है. इससे ये तो साफ है कि अमेरिका इन अपराधियों को छोड़ने वाला नहीं है. इन सभी अपराधियों के बारे में डिटेल में जानें.
ये भी पढ़ें-14 हमले, बब्बर खालसा और ISI का खास... पंजाब में आतंक फैलाने वाले हैप्पी पासिया की पूरी क्राइम कुंडली
अनमोल बिश्नोई: गैंगस्रटर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अमृनमोल बिश्नोई अमेरिका में छिपकर भारत में धड़ल्ले से आपराधित घटनाओं को अंजाम दे रहा था. लेकिन नवंबर 2024 में वह US इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के हत्थे चढ़ गया था. सवाल ये कि वह भारत कब लाया जाएगा. वह भारतीय जांच एजेंसी NIA और मुंबई पुलिस की लिस्ट में वांछित है फरवरी में मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या और एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से फरार हुआ था. तहव्वुर के प्रत्यर्पण के बाद अब अनमोल को भारत लाए जाने का इंतजार है.

गोल्डी बराड़: जुर्म की दुनिया में गोल्डी बराड़ बड़ा नाम है. वह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. साल 2024 में उसकी मौत की अफवाहें भी खूब फैली थीं. हालांकि अमेरिकी पुलिस ने इस खबरों को खारिज कर दिया था.गोल्डी बराड़ पंजाब का रहने वाला है. 1994 में जन्मे गोल्डी के पिता शमशेर सिंह पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे. चचेरे भई गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद उसने जुर्म की दुनिया में एंट्री ली. तब से उसने पंजाब पुलिस और भारतीय जांच एजेंसियों के नाक में दम किया हुआ है. अमेरिका में बैठकर भारत में वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है. मई 2022 में उसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवा दी थी. उसका नाम A+ कैटेगरी के गैंगस्टरों में शामिल है. इंटरपोल उसके खिलाफ रेड कॉन्र नोटिस भ जारी कर चुका है. वह लॉरेंस बिश्नोई का भी करीबी माना जाता है.

बनमीत सिंह: उत्तराखंड का बनमीत सिंह अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी मामले में 5 साल की सजा भुगत रहा है. वह डार्क वेब पर ड्रग्स बेचने वाला नेटवर्क चलाता था. जिसमें फेंटेनिल, एलएसडी, एक्स्टेसी जैसी कई नशीली दवाएं शामिल थीं.हल्द्वानी के रहने वाले बनमीत को साल 2019 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था.मार्च 2023 में उसे अमेरिका को प्रत्यर्पण किया गया. अदालती कारर्वाई के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया था, जिसके बाद उसे सजा सुनाई गई.

(बनमीत सिंह को अमेरिका में सजा)
हर्षकुमार पटेल उर्फ ''डर्टी हैरी': हर्षकुमार पटेल को फरवरी 2024 में अमेरिका के शिकागो हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. उसको 'परम सिंह' और 'हरेश रमेशलाल पटेल' के नाम से भी जाता जाता है. हर्षकुमार गुजरात के डिंगुचा मानव तस्करी मामले का मुख्य आरोपी है. वह कनाडा-अमेरिका बॉर्डर पर एक परिवार की मौत का भी जिम्मेदार है. उस पर अमेरिका में अवैध लोगों को लाने का आरोप है. 2022 में उसे गिरफ्तार किया गया था.
इन सभी मामलों से ये तो साफ है कि भारतीय मूल के कुछ अपराधी अमेरिका में गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं. पीएम मोदी ने हाल ही में न्यूजीलैंड और अमेरिका दौरे के दौरान विदेशों में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों को भारत समेत सभी देशों के लिए बड़ा खतरा बताया था. जिसके बाद दोनों ही देशों ने एक दूसरे के साथ खालिस्तानी आतंकियों की एक लिस्ट शेयर की थी. अब इन अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं