Happy Passia Crime History: हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है
- हैप्पी पासिया, खालिस्तानी आतंकवादी, को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है.
- पंजाब में 16 से अधिक आतंकी हमलों के लिए हैप्पी पासिया जिम्मेदार है.
- पासिया ने अमेरिका में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ संपर्क स्थापित किया. उसने पाकिस्तान की ISI के सहयोग से आतंक और वसूली का नेटवर्क बनाया.
- पंजाब पुलिस ने पासिया के नेटवर्क को कमजोर करने के लिए कार्रवाई शुरू की. नए हमलों के लिए पासिया गरीब युवाओं का इस्तेमाल कर रहा था.
Khalistani Terrorist Happy Passia Crime History: अमेरिका में छिपकर भारत में हमला करवाने वाले खालिस्तानी आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अब भारत लाया जा रहा है. अप्रैल में गिरफ्तार किए गए हैप्पी पासिया को अमेरिका की आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) की हिरासत में भेजा गया था. अब उसे भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सूत्रों ने सोमवार को एनडीटीवी को यह जानकारी दी.
हैप्पी पासिया बस नाम से हैप्पी है. उसके कारनामे दहशत पैदा करते हैं. हैप्पी पासिया पंजाब में दहशत और आतंक का दूसरा नाम है . पासिया पंजाब में 16 से ज्यादा आतंकी हमले करवा चुका है. इससे पहले हम उसके आतंक और क्राइम के कारनामों को डिकोड करें, पहले बताते हैं कि आखिर कौन है ये ग्रेनेड वाला गैंगस्टर, जिसका पंजाब पुलिस बेसब्री से इंतजार कर रही है.
कौन है हैप्पी पासिया?
हैप्पी पासिया अपने नाम के पीछे जो पासिया लिखता है वो दरअसल उसके गांव का नाम का है. पासिया गांव अमृतसर से करीब 42 किलोमीटर दूर है. ये गांव पाकिस्तान बॉर्डर के काफी नजदीक है. गांव में उसके घर पर अब ताला पड़ा है. हैप्पी उर्फ हरप्रीत सिंह बस 10वीं तक पढ़ा है. उसके पिता ट्रक ड्राइवर थे जिनकी मौत हो चुकी है. उसकी मां और बहन भी जेल में हैं. हैप्पी के घर आने से हर कोई डरता है. एक बार एक पंजाब पुलिस का पुलिसकर्मी जब उसके घर आया तो हैप्पी ने पुलिसकर्मी के घर पर ग्रेनेड अटैक करवा दिया. गांव में उसकी ऐसी दहशत है कि कोई मुंह नहीं खोलना चाहता.
लेकिन उसके इरादे कुछ और ही थे. वो बड़ा गैंगस्टर बनाना चाहता था. गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गैंग में रहते हुए उसने पंजाब में कई वारदात कीं. इसके बाद स्टूडेंट वीजा पर यूके चला गया, जहां उसका संपर्क खालिस्तानी कट्टरपंथियों से हुआ. वहां से 2021 में वह डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा और वहां जग्गू भगवानपुरिया गैंग के गुर्गों धर्मन कालू और अमृतलाल के साथ रहने लगा.
हैप्पी पासिया अपराधी से आतंकवादी बनने की तरफ बढ़ रहा था. वो खालिस्तानी और घोषित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के संपर्क में आ गया. अमेरिका में वो आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का एक्टिव मेंबर बन गया और उसने आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा को अपना आका बना लिया. हरविंदर सिंह रिंदा ने उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से जोड़ा और फिर यहीं से पंजाब में दहशत फैलाने की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की गई.
ISI के आदेश और मदद से पासिया और रिंदा ने पंजाब, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में आतंक और वसूली का एक बड़ा नेटवर्क खड़ा कर दिया. उसकी हिटलिस्ट में पुलिस संस्थान, पुलिस अधिकारी, शराब के ठेकेदार, व्यापारी और सामाजिक-धार्मिक नेता शामिल थे. इनको टारगेट करने का मकसद लोगों में दहशत पैदा करना ऐसे और सांप्रदायिक सौहार्द खराब करना था.
बब्बर खालसा इंटरनेशनल में बना कमांडर
हैप्पी पासिया को 2023 में BKI में कमांडर का दर्जा मिला. अगस्त 2023 में पंजाब पुलिस की इंटरनल सिक्योरिटी ब्रांच ने रिंदा-पासिया द्वारा दिल्ली में एक बड़े नेता की टारगेट किलिंग की साजिश का पर्दाफाश किया. कई आतंकवादी योजनाओं को नाकाम किया और उसके कई लोकल गुर्गों को पकड़ा. लेकिन हैप्पी पासिया रुका नहीं. उसने ISI और BKI की शह पर पंजाब में खून की होली खेलनी शुरू की.
2024 की शुरुआत में उसने डेरा बाबा नानक के हरदीप सिंह की हत्या करवाई. अप्रैल 2024 में संदीप बेदी उर्फ शेरा की हत्या की गई, जिसमें सेना से भागा स्वर्ण सिंह उर्फ़ जीवन फौजी शामिल था, जो बाद में जर्मनी भाग गया और वहीं से आतंकी नेटवर्क का हिस्सा बन गया.
पंजाब डीजीपी गौरव यादव के अनुसार सितंबर 2024 के बाद जितनी घटनाएं हुईं, उनमें हैप्पी पासिया सीधे तौर पर शामिल था. वो यह सब अमेरिका से करवा रहा था. ज्यादातर हमलों के बाद उसने सोशल मीडिया पोस्ट कर पर हमलों की जिम्मेदारी भी ली. पंजाब में उसकी कुछ बड़ी आतंकी वारदात यह रहें:
- 10 सितंबर, 2024 को चंडीगढ़ में NRI की कोठी पर ग्रेनेड से हमला
- 24 नवंबर, 2024 को अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया, जो फटा नहीं
- 27 नवंबर, 2024 को गुरबख्श नगर में बंद पड़ी पुलिस चौकी को ग्रेनेड उड़ाया
- 2 दिसंबर, 2024 को एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड अटैक
- 4 दिसंबर, 2024 को मजीठा थाने में ग्रेनेड अटैक
- 13 दिसंबर, 2024 को अलीवाल बटाला थाने में हैंड ग्रेनेड से अटैक
- 17 दिसंबर, 2024 को इस्लामाबाद थाने पर हैंड ग्रेनेड से विस्फोट
- 19 जनवरी, 2025 को अमृतसर की गुमटाला पुलिस चौकी के पास पुलिस अफसर की गाड़ी को बम से उड़ाया
- 6 जनवरी, 2025 को अमृतसर जिले के गांव जैंतीपुर में शराब कारोबारी अमनदीप जैंतीपुरिया के घर ग्रेनेड फेंका
- 3 फरवरी, 2025 को अमृतसर के फतेहगढ़ चूडियां रोड पर बंद पड़ी पुलिस चौकी हैंड ग्रेनेड फेंका
- 14 फरवरी, 2025 को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में पुलिसकर्मी के घर पर हैंड ग्रेनेड फेंका
- 15 मार्च, 2025 को अमृतसर के ठाकुर द्धारा मंदिर पर हमला
पुलिस का क्रैकडाउन
इधर पंजाब पुलिस की पकड़ से हैप्पी पासिया तो बहुत दूर था लेकिन पंजाब पुलिस ने उसके नेटवर्क को ध्वस्त करने की शुरुआत की. पुलिस को पता चला कि पासिया हमले करवाने के लिए ज्यादातर गरीब तबके के लोगों या नशे के आदि युवाओं का इस्तेमाल कर रहा है. लड़के महज 5 से 10 हजार के लिए हमला करने को तैयार हो जातें हैं. पैसा हवाला या दूसरे तरीकों से आता था.
अब उसके नेटवर्क का काउंटडाउन शुरू किया गया है. इस करवाई के चलते पासिया से जुड़े 1,500 से अधिक संदिग्धों की जांच की गईं. 70 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुईं. साथ ही 35 से ज्यादा आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया और उसका एक गुर्गा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.
हालांकि पासिया को इस कार्रवाई से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. उसके कहने पर 16 मार्च को सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर नवदीप सिंह उर्फ रोजर के जालंधर में घर ग्रेनेड फेंका गया. इसके बाद जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर 8 अप्रैल को रात में ग्रेनेड से हमला हुआ. इस हमले में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन घर को नुकसान हुआ. इस हमले के बाद उसने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जिम्मेदारी ली. 17 अप्रैल को उसे अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया.
मार्च 2024 में NIA ने चंडीगढ़ में एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर के घर ग्रेनेड हमला करने के मामले में चार्जशीट दाखिल की. इसमें रिंदा और पासिया, दोनों को हथियार और फंडिंग देने का दोषी बताया गया. NIA ने हैप्पी पासिया पर 9 जनवरी 2025 को 5 लाख का इनाम भी घोषित कर दिया. इसके बाद फरवरी 2025 में महाराष्ट्र के नांदेड़ गोलीकांड में एक बड़ा गोलीकांड हुआ जिसमें एक शख्स मारा गया जबकि एक घायल हो गया, इसके पीछे भी पासिया निकला. पासिया के खिलाफ पंजाब में अब तक 33 केस दर्ज हो चुके है, जिनमें आतंकवाद, अपराध और देशविरोधी गतिविधियां शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं