विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2024

"बाल खींचे...चेहरे पर मारा मुक्का": पुणे में स्कूटी सवार महिला के साथ बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

हाल में पुणे जिले में 17 वर्षीय एक किशोर ने महिला से बहस के बाद उसे कार से कुचलने की कोशिश की थी. घटना 17 जुलाई की है. किशोर ने कार में बैठने से पहले महिला के पति और एक अन्य रिश्तेदार को कथित तौर पर अपशब्द कहे और दंपति को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.

पुणे:

पुणे (Pune) में स्कूटी सवार महिला के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित महिला जेरलिन डिसिल्वा के अनुसार कार चालक ने उनके चेहरे पर घूंसा मारा था और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. एफआईआर में पीड़िता ने कहा कि दोपहर 1.30 बजे वे अपने चाचा के दो बच्चों के साथ स्कूटी से बानेर रोड से जा रही थी .महाबलेश्वर होटल चौक पर एक सफेद कार बड़ी ही तेज़ी से आई और ओवर टेक कर लिया. जब हॉर्न बजाया तो गाड़ी का ड्राइवर भड़क गया और आगे जाकर स्कूटी को रोक दिया. कार एक बुजुर्ग चला रहा था.

महिला के अनुसार कार से उतरकर आरोपी ने मेरा रेनकोट पकड़ा और अश्लील गालियां दीं और मेरी नाक पर इतनी जोर से मुक्का मारा कि मेरी नाक से खून बहने लगा. उसी समय चालक ने मुझे धक्का दे दिया और इसके बाद भीड़ बढ़ने पर वहां से जाने लगा. जाते समय वो गिर गया .

"मेरे साथ दो बच्चे थे, कुछ भी हो सकता था..."

महिला के मुताबिक आरोपी कथित तौर पर इसलिए नाराज हुआ क्योंकि उसने उसे आगे निकलने के लिए साइड नहीं दी थी. महिला के अनुसार आरोपी ने उसके बाल भी खींचे. जेरलिन डिसिल्वा एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है. उन्होंने अपनी आपबीती का एक वीडियो पोस्ट किया है. बताया कि ये घटना पाषाण-बानेर लिंक रोड पर हुई. आरोपी लगभग दो किलोमीटर तक उनके पीछे तेज गति से चल रहा था. जब वह सड़क के बाईं ओर खड़ी हुई तो उसे ओवरटेक किया और उसकी स्कूटर के सामने रुक गया. 

वीडियो में डिसिल्वा ने कहा, "वह बहुत गुस्से में कार से बाहर निकला. उसने मुझे दो बार मुक्का मारा और मेरे बाल खींचे. मेरे साथ दो बच्चे थे, उसे उनकी कोई परवाह नहीं थी. यह शहर कितना सुरक्षित है? लोग पागलों की तरह क्यों व्यवहार कर रहे हैं? मेरे साथ दो बच्चे थे, कुछ भी हो सकता था... एक महिला ने मेरी मदद की."  वीडियो में पीड़िता के मुंह और नाक से खून निकलता हुआ दिख रहा था. आरोपी की पहचान स्वप्निल केकरे के रूप में हुई है. वहीं महिला इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है.

"किशोर ने महिला को कुचलने की कोशिश की"

हाल में पुणे जिले 17 वर्षीय एक किशोर ने महिला से बहस के बाद उसे कार से कुचलने की कोशिश की थी. घटना 17 जुलाई की है. किशोर ने कार में बैठने से पहले महिला के पति और एक अन्य रिश्तेदार को कथित तौर पर अपशब्द कहे और दंपति को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. इसके बाद लड़के ने लापरवाही से गाड़ी चलायी और महिला को टक्कर मार दी. महिला को मामूली चोटें आई. किशोर को पकड़ लिया गया है और उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है, जिसने उसे निगरानी गृह में रखने का आदेश दिया है.

आलंदी क्षेत्र के वडगांव घेनंद गांव की इस घटना की तुलना 19 मई को हुई पोर्श कार मामले से की जा रही है. जिसमें पुणे के कल्याणी नगर इलाके में एक किशोर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसमें दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी. पहले मामले में, किशोर अब भी सुधार गृह में है, जबकि उसके माता-पिता, दो चिकित्सक और एक कथित बिचौलिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com