घटनास्थल पर मौजूद दो यातायात पुलिसकर्मी समेत कोई भी व्यक्ति महिला की मदद के लिए नहीं आया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुड़गांव:
गुड़गांव के पुलिस आयुक्त के कार्यालय से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर सोहना अड्डा चौक पर सरेआम दो व्यक्तियों ने दार्जिलिंग की 30 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की.
पीड़िता के मुताबिक, यह घटना कल शाम की है और वहां पर मौजूद दो यातायात पुलिसकर्मी समेत कोई भी व्यक्ति उसकी सहायता के लिए नहीं आया.
यहां के एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करने वाली इस महिला ने बताया कि यह घटना तब घटी, जब वह शाम के तकरीबन साढ़े सात बजे अपने किराये के फ्लैट पर लौट रही थी.
पीड़िता ने बताया, 'मैं मदद के लिए चिल्लाई, लेकिन वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों समेत कोई भी व्यक्ति मदद के लिए आगे नहीं आया'. इस घटना ने उसे हिलाकर रख दिया.
उस महिला ने कहा, 'मैं बहुत डरी हुई हूं. उन लोगों ने काफी लोगों के बीच मेरा उत्पीड़न किया. यहां तक कि वहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. यह काफी डरावना है' पुलिस ने कहा है कि उस महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
(इनपुट भाषा से)
पीड़िता के मुताबिक, यह घटना कल शाम की है और वहां पर मौजूद दो यातायात पुलिसकर्मी समेत कोई भी व्यक्ति उसकी सहायता के लिए नहीं आया.
यहां के एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करने वाली इस महिला ने बताया कि यह घटना तब घटी, जब वह शाम के तकरीबन साढ़े सात बजे अपने किराये के फ्लैट पर लौट रही थी.
पीड़िता ने बताया, 'मैं मदद के लिए चिल्लाई, लेकिन वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों समेत कोई भी व्यक्ति मदद के लिए आगे नहीं आया'. इस घटना ने उसे हिलाकर रख दिया.
उस महिला ने कहा, 'मैं बहुत डरी हुई हूं. उन लोगों ने काफी लोगों के बीच मेरा उत्पीड़न किया. यहां तक कि वहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. यह काफी डरावना है' पुलिस ने कहा है कि उस महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुड़गांव, गुड़गांव पुलिस, महिला से छेड़छाड़, गुड़गांव पुलिस आयुक्त कार्यालय