विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

गुड़गांव में सरे बाजार पतंजलि स्टोर के बाहर सेल्सगर्ल की गोली मारकर हत्या

गुड़गांव में सरे बाजार पतंजलि स्टोर के बाहर सेल्सगर्ल की गोली मारकर हत्या
गुड़गांव: गुड़गांव के एक व्यस्त बाजार में 18 वर्षीय सेल्सगर्ल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लड़की की पहचान गुंजन के रूप में हुई है. वह यहां पालम विहार इलाके के सेक्टर 21 बाजार में एक पतंजलि स्टोर में काम करती थी. सहायक पुलिस आयुक्त जय सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि हत्या सोमवार रात हुई. गुरुग्राम जिले के चौमा गांव के निवासी पवन कल्याण दुकान पर पहुंचा, जहां गुंजन काम करती थी, उस समय वह काम कर दुकान से बाहर आ रही थी, वहीं आरोपी ने बंदूक निशाने पर रख उसे गोली मार दी.

गोली लगने के बाद लड़की को कोलंबिया एशिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़की के पिता ने बताया कि हरियाणा के झज्जर का रहने वाला 28 वर्षीय कुमार कई बार उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका था.

उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि कई पुलिस टीमों का गठन किया गया और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुरुग्राम, गुड़गांव, Gurugram, 18 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्‍या, 18-year-old Shot Dead, पतंजलि, Patanjali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com