विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2022

गुजरात चुनाव : Poll of Exit Polls में BJP की शानदार वापसी के आसार

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार शाम मतदान संपन्न हो गया. कई एग्जिट पोल में एक बार फिर से बीजेपी को बढ़त देखने को मिल रही है. पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स में BJP की शानदार वापसी के आसार दिख रहे हैं. 

Poll of Exit Polls में BJP को बढ़त

नई दिल्ली:

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार शाम मतदान संपन्न हो गया. अभी तक आए एग्जिट पोल्स के अनुसार गुजरात में BJP लगातार सातवीं बार सत्ता में आती दिख रही है. न्यूज एक्स के अनुसार बीजेपी को 182 सीटों के विधानसभा में 117 से 140 सीट मिलने की संभावना है. कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन को 34 से 51 और आम आदमी पार्टी को महज 6 से 13 सीट मिल सकते हैं.वहीं टीवी 9 गुजराती के अनुसार बीजेपी को 125 से 130 सीट मिल सकते हैं जबकि कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन को 40-50 सीट और आम आदमी पार्टी को 3 से 5 सीटों पर जीत मिल सकती है. रिपब्लिक टीवी के अनुसार बीजेपी को 128 से 148 कांग्रेस को 30 से 42 और आम आदमी पार्टी को 2 से 10 सीटों पर जीत मिल सकती है. 

गौरतलब है कि गुजरात में 182 सीटों के विधानसभा के लिए 2 चरणों में मतदान हुए हैं. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी े बीच मुकाबला इस चुनाव में देखने को मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी पिछले 27 साल से गुजरात में सत्ता में है. 

गुजरात में वर्ष 1995 से लगातार सत्ता में BJP बनी हुई है, और वर्तमान भूपेंद्र पटेल सरकार कोशिश में है कि भारतीय जनता पार्टी को एक और कार्यकाल मिल जाए. उधर, कांग्रेस वर्ष 2017 के चुनाव नतीजों से उत्साहित है, और पिछले नतीजों को बेहतर करने की उम्मीद पाले हुए है. गुजरात में तीसरी पार्टी अरविंद केजरीवाल की AAP है, जिसे आशा है कि BJP के लगातार शासन के बाद जनता बदलाव चाहेगी और दिल्ली व पंजाब में उनका प्रदर्शन देखकर उन्हें चुन सकती है.

ये भी पढ़ें-

LIVE Updates: Poll of Exit Polls: गुजरात में BJP सातवीं बार जीत की ओर, हिमाचल में कड़ा मुकाबला, MCD पर AAP का कब्ज़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com