Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज धुंआधार प्रचार किया गया. तीनों बड़ी पर्टिंयों बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के दिग्गज प्रचार के मैदान में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल रैलियां कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ से लेकर अशोक गहलोत तक छह राज्यों के मुख्यमंत्री गुजरात में चुनाव प्रचार में जुटे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवसारी में रैली की. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने घर घर राशन पहुंचाया है. दूसरे राज्यों के बच्चे गुजरात आकर पढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के सुरेंद्रनगर में आयोजित एक जनसभा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है, वे अब सत्ता में आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. मोदी ने यह भी कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस चुनावों में विकास की बात ना करके उन्हें ‘‘औकात'' दिखा देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस अब चुनाव में विकास की बात नहीं करती है. इसकी जगह कांग्रेस के नेता मुझे औकात दिखाने की बात करते हैं. उनका घमंड देखिए। निश्चित तौर पर वे एक शाही परिवार से हैं जबकि मैं जन सेवक हूं. मेरी कोई औकात नहीं है.''
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भरूच जिले के जंबूसार शहर में एक जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके नेता बहुत लंबे समय तक जनजातीय समुदाय को लेकर बेसुध रहे जबकि वे भगवान राम और भगवान कृष्ण के दिनों से देश में रह रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में पारंपरिक जनजातीय परिधान पहनने को लेकर भी उनका मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा, ‘‘बहुत लंबे समय तक कांग्रेस के नेता भारत में जनजातीय समुदाय के अस्तित्व से अंजान रहे. क्या वे भारत में भगवान राम और श्रीकृष्ण के दिनों से नहीं रह रहे हैं? क्या वे 1857 के विद्रोह का हिस्सा नहीं थे? जनजातीय समुदाय ने देश के लिए इतना कुछ किया लेकिन कांग्रेस के नेता उनके अस्तित्व से अंजान थे.''
गुजरात में कल से बीजेपी पूरी ताकत लगाने जा रही है. दूसरे दौर के मतदान वाली 93 सीटों पर जेपी नड्डा और अमित शाह के अलावा हिमंत विश्व शर्मा भी रैलियां करेंगे.
राहुल गांधी भी गुजरात में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. उन्होंने सूरत और राजकोट में रैलियां कीं. सूरत में बीजेपी पर वार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. आदिवासियों की जमीनें छीनी गई हैं, उद्योगपतियों को दी गई हैं. आदिवासी हिंदुस्तान के असली मालिक हैं.
राहुल गांधी ने आदिवासियों को लेकर कहा कि, ''मैं आपसे कह रहा हूं कि इस देश के पहले मालिक आप हैं. बीजेपी के लोग आपको आदिवासी नहीं कहते. क्या कहते हैं आपको, वनवासी? वे चाहते हैं कि आप जंगल में रहो, मगर वहां नहीं रुकते. उसके बाद वे आप से जंगल छीनने का काम शुरू कर देते हैं.''
उधर अमरेली में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रोड शो हो रहा हैं. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए राज्य में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं