विज्ञापन

'पीले पंजों' की फौज फिर तैयार, गुजरात के चंदोला झील में बांग्लादेशियों की अवैध बस्ती पर चल रहा बुलडोजर

अहमदाबाद नगर निगम ने 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए ध्वस्तीकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू किया.

'पीले पंजों' की फौज फिर तैयार, गुजरात के चंदोला झील में बांग्लादेशियों की अवैध बस्ती पर चल रहा बुलडोजर
चंदोला झील पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण...
अहमदाबाद:

गुजरात में अहमदाबाद के चंदोला इलाके में आज से दूसरे चरण की अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, जिसमें 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसके मद्देनजर 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है. डीसीपी रवि मोहन सैनी ने बताया कि चंदोला क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. एसआरपी की 25 कंपनियां, 3000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इस क्षेत्र में सभी निर्माण अवैध हैं, इसलिए उन्हें हटाया जा रहा है.

काम बहुत शांति से पूर्ण हो रहा

इससे पहले 29 और 30 अप्रैल को इस अभियान का पहला चरण शुरू हुआ था. इस दौरान लगभग 3 हजार अवैध मकानों को गिराया गया था. इन 3000 घरों में ज्यादातर अवैध बांग्लादेशी नागरिक रह रहे थे. अब दूसरे चरण में लगभग ढाई हजार घरों को गिराने का टारगेट है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने कहा, 'आज से दूसरा चरण प्रारंभ हुआ है. सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मुझे उम्मीद है कि जनता भी हमें सहयोग दे रही है. यह काम बहुत शांति से पूर्ण हो रहा है.'

झील क्षेत्र से अल-कायदा मॉड्यूल से संबंध...

गुजरात हाई कोर्ट ने अहमदाबाद के चंदोला झील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे मकान ढहाने के अभियान पर रोक लगाने से मंगलवार को इनकार कर दिया था. झील क्षेत्र से अल-कायदा मॉड्यूल से संदिग्ध संबंध रखने वाले चार बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया गया था. गुजरात के अहमदाबाद शहर में चंदोला झील पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के कथित मुख्य आरोपी हमूद पठान उर्फ ​​लल्ला बिहारी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था.

तब गिराए थे 2,000 घर और झोपड़ियां

 29 अप्रैल को चंदोला झील में बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया था. पठान तब फरार हो गया था. इस दौरान कई बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया था जो झील के किनारे बनी बस्तियों में अवैध रूप से रह रहे थे. ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान अधिकारियों ने झील के किनारे अवैध रूप से बनाए गए करीब 2,000 घरों और झोपड़ियों के साथ-साथ उसके आलीशान फार्महाउस को भी ध्वस्त कर दिया.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com