विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2022

Gujarat Election 2022: BJP के गढ़ राजकोट पश्चिम सीट पर क्या कांग्रेस लगा पाएगी सेंध?

साल 2001 में जब नरेंद्र मोदी सीएम बने थे, तो वो राजकोट वेस्ट से ही चुनाव लड़ विधानसभा के लिए चुने गए थे. इस सीट पर कुल 3.14 लाख वोटर हैं. सवाल ये है कि क्या इस बार भी बीजेपी अपना रिकॉर्ड बरकरार रखेगी या कांग्रेस कोई बदलाव ला पाएगी. आइए जानते हैं राजकोट सीट के सियासी समीकरण..

Gujarat Election 2022: BJP के गढ़ राजकोट पश्चिम सीट पर क्या कांग्रेस लगा पाएगी सेंध?
राजकोट वेस्ट सीट पर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है.
अहमदाबाद:

गुजरात का चुनावी परिदृश्य (Gujarat Assembly Election 2022) लंबे समय से दो ध्रुवीय रहा है, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव के मैदान में आम आदमी पार्टी (AAP) के उतरने से रोमांचक मुकाबले के आसार बन गए हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) सूबे में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस को चुनौती दे रही है. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं. कुल सीटों में राजकोट वेस्ट सीट वीआईपी सीट है. यहां भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है. सवाल ये है कि क्या इस बार भी बीजेपी अपना रिकॉर्ड बरकरार रखेगी या कांग्रेस कोई बदलाव ला पाएगी. आइए जानते हैं राजकोट सीट के सियासी समीकरण..

राजकोट गुजरात का चौथा सबसे बड़ा शहर है. यह शहर अजी नदी के तट पर है. अक्टूबर 2001 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने फरवरी 2002 में इस सीट से जीत दर्ज की थी. बीजेपी के दिग्गज वजुभाई वाला ने 1980 और 2007 के बीच छह बार इस सीट से चुनाव जीता. उन्होंने 2002 में इसे पीएम मोदी के लिए खाली कर दिया था.

कौन होगा गुजरात में AAP का CM उम्मीदवार? अरविंद केजरीवाल आज करेंगे ऐलान

 पाटीदार वोटरों की संख्या सबसे अधिक
राजकोट वेस्ट सीट पर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है. इस सीट पर कुल 3.14 लाख वोटर हैं. यहां पाटीदार वोटरों की संख्या सबसे अधिक है. राजकोट वेस्ट सीट पर कुल पाटीदार वोटरों की संख्या 72 हजार है. यहां ब्राह्मण, वाणिक और लोहाना वोटर भी चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं. सवर्ण यहां चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इसलिए ये सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए सेफ सीट मानी जाती है.

गुजरात चुनाव: दो ध्रुवीय राजनीति वाले राज्य में अब त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला, सबकी निगाहें ‘आप' पर

कांग्रेस के लिए कमजोर सीट 
राजकोट वेस्ट से फिलहाल बीजेपी के विजयभाई रूपाणी विधायक हैं. यह सीट कांग्रेस के लिए कमजोर सीट मानी जाती है. देखना होगा कि राजकोट वेस्ट के वोटर क्या इस बार कोई बदलाव लाते हैं या बीजेपी पर ही भरोसा कायम रखते हैं.बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com