विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2022

VIDEO : गुजरात में बीजेपी की बढ़त के बीच फूटे पटाखे, पार्टी कार्यकर्ताओं ने भगवा गमछा लहराया

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly election) में बीजेपी (BJP) के 143 सीटों पर आगे बढ़ने के साथ ही अहमदाबाद (Ahmedabad) में पार्टी के मुख्यालय ने जीत के जश्न की तैयारी शुरू कर दी है.

गुजरात में बीजेपी की बढ़त के बीच फूटे पटाखे.

अहमदाबाद:

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly Election) में बीजेपी (BJP) के 152 सीटों पर आगे बढ़ने के साथ ही अहमदाबाद स्थित पार्टी मुख्यालय में जीत के जश्न (Celebration) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने यहां पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और भगवा गमछा लहराया. लगातार 27 साल सत्ता में रहने के बाद भाजपा पश्चिमी राज्य में अपने सातवें कार्यकाल की शुरुआत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अहमदाबाद में बीजेपी कार्यालय में क्या माहौल है देखें कुछ तस्वीरें...

j3b0tcs
भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ता विक्ट्री सेम्बल दिखाकर ढोल- नगाड़े की थाप पर डांस करते हुए.
p3dtufdo
भाजपा की जीत के नारे लगाते समर्थक रंग-बिरंगे छाते घुमाते हुए.
pk9kgud
भाजपा कार्यकर्ता विजय चिन्ह दिखाते हुए उन्हें "नमो नमो" गाते हुए देखा गया.
nlv39cf
सांयरा ने पटाखे फोड़े और पार्टी की ज़ोन जीत का जश्न मनाया
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: