विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2023

गुजरात ‘आप’ में फेरबदल, इसुदान गढ़वी राज्य प्रमुख बने; गोपाल इटालिया को मिली नई जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी ने गोपाल इटालिया को गुजरात इकाई के अध्यक्ष पद से हटाकर पार्टी का नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी और महाराष्ट्र का सह-प्रभारी बनाया

गुजरात ‘आप’ में फेरबदल, इसुदान गढ़वी राज्य प्रमुख बने; गोपाल इटालिया को मिली नई जिम्मेदारी
ईसुदान गढ़वी को आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है.
नई दिल्ली:

गुजरात में आम आदमी पार्टी के संगठन में बदलाव किया गया है. इसुदान गढ़वी को आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है. वे अब तक पार्टी के नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी थे. गोपाल इटालिया को नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है. उन्हें महाराष्ट्र का सह-प्रभारी भी नियुक्त किया गया है. गोपाल इटालिया पहले आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष थे. पार्टी में अल्पेश कथिरिया समेत छह वर्किंग प्रेसिडेंट बनाए गए हैं.

आम आदमी पार्टी ने बुधवार को पार्टी की गुजरात इकाई में फेरबदल कर दिया. पार्टी ने गोपाल इटालिया को हटाकर उनकी जगह इसुदान गढ़वी को पार्टी की गुजरात इकाई का प्रमुख नियुक्त कर दिया. गोपाल इटालिया को पार्टी का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और महाराष्ट्र का सह प्रभारी बनाया गया है.

इसुदान गढ़वी पिछले महीने हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में ‘आप' के मुख्यमंत्री पद का चेहरा थे. पार्टी ने यह फेरबदल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के करीब एक महीने बाद किया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के आठ दिसंबर को घोषित नतीजों में ‘आप' को पांच सीटें मिली थीं. हालांकि इसुदान गढ़वी और गोपाल इटालिया सहित उसके सभी शीर्ष नेता चुनाव हार गए थे.

‘आप' ने राज्य के छह क्षेत्रों के लिए कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं. पार्टी ने रमेश पटेल को उत्तर का, चैतर वसावा को दक्षिण का, जेवल वासरा को मध्य का, जगमल वाला को सौराष्ट्र का, कैलाश गढ़वी को कच्छ और अल्पेश कथीरिया को सूरत का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आजमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों के लिए हुए चुनाव में 181 पर अपने प्रत्याशी उतारे थे जिनमें से उसे केवल पांच सीटों पर ही सफलता मिली. गढ़वी खम्भालिया से और इटालिया कतारगाम सीट से चुनाव हार गए थे.
(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com