विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2018

दूल्‍हे की कार ने बारातियों को कुचला, 25 से ज्‍यादा घायल

इस दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो वायरल हो गया है. असल में यह सभी लोग एक शादी में जा रहे थे जब यह हादसा हुआ.

दूल्‍हे की कार ने बारातियों को कुचला, 25 से ज्‍यादा घायल
हादसे की तस्‍वीर
रायपुर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में एक सड़क हादसे में 25 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए. 9 लोगों को रायगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो वायरल हो गया है. असल में यह सभी लोग एक शादी में जा रहे थे जब यह हादसा हुआ.

कार चलते वक्‍त मोबाइल पर बात करने से हुआ हादसा, एयर बैग की वजह से बचे पति-पत्‍नी

बताया जा रहा कि ये सभी लोग एक शादी में शामिल होने जाने की तैयारी में थे. तभी एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुछ लोगों को कुचल दिया. वाकये के बाद हताश ड्राइवर ने हड़बड़ी में बैक गियर लगाया, ब्रेक लगाने की जगह एक्सलेटर दबा दिया, जिससे पीछे खड़े लोग भी गाड़ी की चपेट में आ गए. जिस गाड़ी से यह हादसा हुआ उसमें दूल्‍हा सवार था.

बताया जा रहा है कि हादसे के वक़्त ड्राइवर पूरी तरह नशे में था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

VIDEO: सड़क हादसे में चार पावर लिफ्टिंग खिलाड़ियों की मौत
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com