विज्ञापन

ग्रेटर नोएडा : बच्चे ने लिफ्ट में डॉगी को लाने से किया मना तो महिला ने बेरहमी से पीटा

महिला ने बच्चे की बात अनसुनी करते हुए उसे जबरन लिफ्ट से बाहर घसीट के खींच लिया. आरोप है कि महिला द्वारा बच्चे को कई बार थप्पड़ मारा गया. बताया जा रहा है कि महिला ने जानबूझकर सीसीटीवी की नजर से हटाने के लिए बच्चे को लिफ्ट से बाहर घसीटा.

ग्रेटर नोएडा : बच्चे ने लिफ्ट में डॉगी को लाने से किया मना तो महिला ने बेरहमी से पीटा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 सोसाइटी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां लिफ्ट में कुत्ते को चढ़ाने से मना करने पर एक महिला ने 8 वर्षीय मासूम बच्चे को लिफ्ट से बाहर खींचकर बेरहमी से पीट दिया. यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक घटना गौर सिटी 2 के 12th एवेन्यू की बताई जा रही है. सोसाइटी में रहने वाला 8 वर्षीय बच्चा ट्यूशन से लौटकर लिफ्ट के जरिए अपने फ्लैट में जा रहा था. इसी दौरान, एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में दाखिल हुई. कुत्ते के बिना मजल (सुरक्षा उपकरण) होने के कारण बच्चा डर गया और हाथ जोड़कर महिला से कुत्ते को लिफ्ट में न चढ़ाने की गुहार लगाने लगा.

महिला ने बच्चे की बात अनसुनी करते हुए उसे जबरन लिफ्ट से बाहर घसीट के खींच लिया. आरोप है कि महिला द्वारा बच्चे को कई बार थप्पड़ मारा गया. बताया जा रहा है कि महिला ने जानबूझकर सीसीटीवी की नजर से हटाने के लिए बच्चे को लिफ्ट से बाहर घसीटा. सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि यह महिला पहले भी कुत्तों को लेकर विवाद कर चुकी है.

घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला. नाराज लोगों ने देर रात सोसाइटी के गेट पर नारेबाजी भी की. वहीं मामले की सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. लोग आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. (हर्ष पांडे की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: