विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2023

ग्रेटर नोएडा की कपड़ा फैक्ट्री में चल रहा था ड्रग्स बनाने का काम, पुलिस ने किया पर्दाफाश

आपको बता दें कि बीते 15 दिनों में ग्रेटर नोएडा में करीब 50 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी गई है.अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत 500 करोड़ रुपये के क़रीब बताई जा रही है.

ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स बनाने की अवैध फैक्टरी पकड़ी गई है. दरअसल, ये फैक्टरी कपड़े की थी, जहां अवैध रूप से ड्रग्स बनाया जा रहा था. ये पूरा काला कारोबार एक सोसायटी में चल रहा था. यहीं से कपड़े के बंडल में छिपाकर नेपाल, मुंबई, बांग्लादेश और पूर्वोत्तर के राज्यों तक ड्रग्स भेजा जाता था. इस मामले में तीन विदेशी नागरिकों की गिरफ़्तारी हुई है. आपको बता दें कि बीते 15 दिनों में ग्रेटर नोएडा में करीब 50 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी गई है. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत 500 करोड़ रुपये के क़रीब बताई जा रही है..

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 16 मई को ग्रेटर नोएडा में छापेमारी कर पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स बनाने वाले एक गिरोह के नौ लोगों अनुदुम, अजोकु उबाक, डॉमियाल, ड्रामेमोड, लेवि, जैकब, कोफी, छिड़ी और अजोकु को गिरफ्तार किया था और उनके पास से लगभग 300 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किये थे. उन्होंने बताया कि बीटा-2 थाना पुलिस और कासना थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की और इस दौरान एक आरोपी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी के एक मकान में उनके अन्य साथी भी अवैध रूप से मादक पदार्थ बनाने के काम में लगे हुए हैं.

पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर बताए गए स्थान पर बुधवार को छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वहां से सोलोमन, सीमोन और रेमी नामक तीन नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने वहां से 30 किलो 900 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की. उन्होंने बताया कि इस मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 150 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ और सुराग मिले हैं और इनके आधार पर मादक पदार्थ बनाने के काम में शामिल और लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
उम्रकैद और 5 करोड़ जुर्माना, जब प्लेन में फर्जी कॉल पर मिल गई थी तगड़ी सजा
ग्रेटर नोएडा की कपड़ा फैक्ट्री में चल रहा था ड्रग्स बनाने का काम, पुलिस ने किया पर्दाफाश
इस वजह से टमाटर हुआ लाल, 100 रुपये के पार पहुंच बिगाड़ा रसोई का बजट
Next Article
इस वजह से टमाटर हुआ लाल, 100 रुपये के पार पहुंच बिगाड़ा रसोई का बजट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com