विनोद कुमार दुग्गल ने गुरुवार रात मणिपुर के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया। इस वर्ष मई में राजग के सत्ता में आने के बाद से वह संप्रग शासन में नियुक्त नौवें ऐसे राज्यपाल हैं जिन्होंने त्यागपत्र दिया है।
दुग्गल मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। दुग्गल आज यहां पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर अपना त्यागपत्र सौंपा।
पूर्व गृह सचिव दुग्गल ने बताया, 'मैंने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।' यह पूछे जाने पर कि क्या उनसे पद छोड़ने को कहा गया था, 69 वर्षीय दुग्गल ने कहा, 'मैंने अपनी तरफ से इस्तीफा दिया है।' दुग्गल पिछले साल 31 दिसंबर को मणिपुर के राज्यपाल बने थे।
वर्ष 2005 से 2007 के बीच केन्द्रीय गृह सचिव रह चुके दुग्गल इस हफ्ते इस्तीफा देने वाले दूसरे राज्यपाल हैं। शीला दीक्षित ने 26 अगस्त को केरल के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था।
राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद केन्द्र से संकेत मिलने पर पश्चिम बंगाल के एम के नारायणन, नगालैंड के अश्विनी कुमार, उप्र के बीएल जोशी, गोवा के बीवी वांचू और छत्तीसगढ़ के शेखर दत्त ने इस्तीफा दे दिया था।
मिजोरम के राज्यपाल ने नगालैंड में तबादला होने पर जुलाई और महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन ने मिजोरम तबादला होने पर 24 अगस्त को इस्तीफा दिया था।
नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के आने के बाद कमला बेनीवाल को मिजोरम के राज्यपाल और पुडुचेरी के उप-राज्यपाल वीरेन्द्र कटारिया को बर्खास्त किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं