विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

सरकार कृषि श्रमिकों के लिये न्यूनतम मजदूरी 350 रुपये तय करेगी, अधिसूचना जल्‍द

सरकार कृषि श्रमिकों के लिये न्यूनतम मजदूरी 350 रुपये तय करेगी, अधिसूचना जल्‍द
श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: श्रम मंत्रालय ने अकुशल कृषि श्रमिकों के लिए 350 रुपये न्यूनतम मजदूरी तय करने का निर्णय किया है. यह दर तीसरी श्रेणी में आने वाले शहरों में एक नवंबर से लागू होगी.

श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने यहां पत्रकारों से कहा कि मंत्रालय ने इस संबंध में एक नवंबर को अधिसूचना जारी करेगा. वर्तमान में अभी मजदूरी की दर 160 रुपये प्रतिदिन है.

दत्तात्रेय ने कहा कि ‘पारिश्रमिक संहिता’ पर त्रिपक्षीय बैठकें पूरी हो चुकी हैं. इसे अब मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए रखा जाएगा. इसे अगले महीने होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रम मंत्री, बंडारू दत्तात्रेय, न्‍यूनतम मजदूरी, कृषि श्रमिक, Labour Minister, Bandaru Dattatreya, Farm Workers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com