यूक्रेन (Ukraine) में लगातार भयावह हालत होते देख भारत सरकार ने वहां फंसे नागरिकों को निकालने की कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में अब भारत सरकार ने पोलैंड (Poland) , रोमानिया (Romania) , हंगरी (Hungry) और स्लोवाक गणराज्य की सीमा से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए 24x7 हेल्पलाइन (Helpline) की शुरुआत की है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बारे में जानकारी मुहैया कराई.
ट्रवीट में देखिए हेल्पलाइन नंबर-
#OperationGanga✈️
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) March 2, 2022
☎️Helpdesk for stranded students in #Ukraine.
Government of #India has set up 24x7 control centers to assist the evacuation of Indian nationals from Ukraine through border crossing points with Poland, Romania, Hungary, and the Slovak Republic. pic.twitter.com/IRAW0GNZ34
सरकार ने इस हेल्पाइन (Helpline) की शुरुआत ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत की है. यूक्रेन से लोगों को निकालने वाले मिशन को ऑपरेशन गंगा नाम दिया गया है. लिस्ट में देख सकते है ं कि संकटग्रस्त इलाके में फंसे लोग स्लोवाकिया, रोमानिया, पौलेंड और हंगरी के हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं ताकि उन्हें जल्द से जल्द वहां से निकाला जा सकें.
ये भी देखें: 'रूस आतंक मचा रहा, लेकिन यूक्रेन टूटने वाला नहीं' : राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं