जापान की यात्रा पर रवाना होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
नई दिल्ली:
देश में 500 और 1000 रुपये के नोट को चलन से हटाए जाने की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सरकार भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है.
जापान की तीन दिवसीय यात्रा कर रहे मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने और हर नागरिक तक पहुंचने वाले विकास के लिए अपने प्रयास को लेकर दृढ़ है.’’ मोदी ने मंगलवार की रात 500 और 1,000 रूपये के नोट को चलन से हटाने और 500 तथा 2,000 रुपये के नए नोट लाने का ऐलान किया था.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह जानना बहुत सुखद है कि लोग पैसे निकालने और नोट बदलने में वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए सक्रियता से आगे आ रहे रहे हैं. इस तरह का उत्साह और व्यापक भलाई के लिए थोड़ी असुविधा बर्दाश्त करने का धैर्य बहुत सुखद है.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जापान की तीन दिवसीय यात्रा कर रहे मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने और हर नागरिक तक पहुंचने वाले विकास के लिए अपने प्रयास को लेकर दृढ़ है.’’ मोदी ने मंगलवार की रात 500 और 1,000 रूपये के नोट को चलन से हटाने और 500 तथा 2,000 रुपये के नए नोट लाने का ऐलान किया था.
I assure you the Govt is unwavering in its effort to create an India that is corruption free & fruits of development touch every citizen.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2016
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह जानना बहुत सुखद है कि लोग पैसे निकालने और नोट बदलने में वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए सक्रियता से आगे आ रहे रहे हैं. इस तरह का उत्साह और व्यापक भलाई के लिए थोड़ी असुविधा बर्दाश्त करने का धैर्य बहुत सुखद है.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
500-1000 के नोट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ट्वीट, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, सरकार प्रतिबद्ध, 500-1000 Notes, PM Narendra Modi, Tweet, Corruption, Black Money, Government Commitment