विज्ञापन
This Article is From May 31, 2022

दिल्ली के रामजस कॉलेज के अंदर गुंडों ने तीन छात्रों पर हमला किया: एसएफआई

छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि रामजस कॉलेज (Ramjas College) के परिसर के अंदर तीन छात्रों पर ‘‘गुंडों’’ ने हमला किया है.

दिल्ली के रामजस कॉलेज के अंदर गुंडों ने तीन छात्रों पर हमला किया: एसएफआई
रामजस कॉलेज के प्राचार्य मनोज खन्ना ने कहा कि उन्हें घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. 
नई दिल्ली:

छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि रामजस कॉलेज (Ramjas College) के परिसर के अंदर तीन छात्रों पर ‘‘गुंडों'' ने हमला किया है.  संगठन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. हालांकि रामजस कॉलेज के प्राचार्य मनोज खन्ना ने कहा कि उन्हें घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. छात्र संगठन ने कहा कि कुछ लोगों ने एसएफआई के कार्यकर्ता पीड़ित छात्रों के साथ बहस के बाद उनके साथ ''मौखिक व शारीरिक रूप से'' दुर्व्यवहार किया.

छात्रों की पहचान अखिल, सचिन और अमन के रूप में हुई है और वे सभी तृतीय वर्ष के छात्र हैं.  एसएफआई ने कहा कि घटना में उन्हें चोट आईं हैं.  एसएफआई ने एक बयान में कहा, ''एसएफआई-दिल्ली कॉलेज परिसरों में छात्रों की सुरक्षा के अभाव और रामजस कॉलेज में आज हुई गुंडागर्दी की निंदा करता है.  हम अपराधियों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं. ''



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com