विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2018

Google ने Doodle के जरिए भारत वासियों को दिया Happy Holi 2018 का संदेश

गूगल की क्रिएटिव टीम ने होली के बधाई संदेश को दर्शाने के लिए मॉडर्न आर्ट के जरिए जो खूबसूरत कलाकारी पेश की है, वह देखने लायक है. 

Google ने Doodle के जरिए भारत वासियों को दिया Happy Holi 2018 का संदेश
नई दिल्ली: गूगल दुनिया की सबसे बेहतरीन कंपनियों में पहली कुछ गिनी चुनी कंपनियों में आती है. गूगल की यह खासियत है कि देश और देश की मान्यताओं के साथ वहां के त्योहार, प्रसिद्ध हस्तियों का भी सम्मान समय समय पर करती रहती है. इसके जरिए गूगल उस देश में विदेशी कंपनी न होकर अपना स्थानीय जुड़ाव दिखाती रही है. भारत में भी कंपनी का ऐसा ही रुख कंपनी को लोगों के करीब ले जाता है.

देश में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में गूगल ने अपने सर्च इंजन गूगल को होली के लिए समर्पित किया है. गूगल की क्रिएटिव टीम ने होली के बधाई संदेश को दर्शाने के लिए मॉडर्न आर्ट के जरिए जो खूबसूरत कलाकारी पेश की है, वह देखने लायक है. 

Google Doodle Holi 2018 इस त्योहार को समर्पित है. यह त्‍योहार हिंदू पंचांग के मुताबिक फाल्गुन माह में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. देश के दूसरे त्योहारों की तरह होली को भी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. ढोल की धुन और घरों के लाउड स्पीकरों पर बजते तेज संगीत के साथ एक दूसरे पर रंग और पानी फेंकने का आनंद लोग उठाते हैं. 

इस खास मौके पर दुनिया के सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल किए जाने वाले सर्च इंजन गूगल ने अपने होमपेज पर होली का डूडल बनाया है. इस क्रिएटिव में बहुत से लोग होली खेलते दिख रहे हैं. किसी के हाथ में पिचकारी है तो कोई बाल्‍टी में रंग भरकर उड़ेल रहा है. कोई ढोल-नगाड़े लेकर मस्‍ती में सराबोर है तो कोई अपनी ही धुन में नाचता नजर आ रहा है. गूगल ने इस डूडल को सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर शेयर करने का ऑप्‍शन भी दे रखा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कजान में हुई PM मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात, कल BRICS समिट में करेंगे शिरकत
Google ने Doodle के जरिए भारत वासियों को दिया Happy Holi 2018 का संदेश
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई को बेंगलुरु पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में किया गिरफ्तार
Next Article
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई को बेंगलुरु पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में किया गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com