डॉलर में कमजोरी के चलते बुलियन मार्केट में तेजी दिख रही है. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते आज गोल्ड-सिल्वर में उछाल दर्ज हुआ है. निवेशकों की नजर यूएस जॉब डेटा पर है. घरेलू बाजार में भी सोने में अच्छी तेजी दर्ज हुई है. आज ओपनिंग में मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट के गोल्ड में 125 रुपये यानी 0.27 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और येलो मेटल 47,289 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था. पिछले सत्र में यह 47,164 रुपये पर बंद हुआ था.
वहीं, आज दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट के सिल्वर में 250 रुपये यानी 0.4 फीसदी की तेजी दर्ज हुई थी और मेटल 63,836 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. पिछले सत्र में चांदी 63,587 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखें तो इस दौरान स्पॉट गोल्ड आज 0.1 फीसदी बढ़कर 1,812.27 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.2 बढ़कर 1,816.00 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था.
अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार दोपहर 12.05 पर MCX पर गोल्ड में 0.02 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1819.01 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 24.18 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.
रुपया, डॉलर के मुकाबले मजबूत
भारतीय रुपया में डॉलर के मुकाबले लगातार तेजी दर्ज हो रही है. मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे चढ़कर 73.25 पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.26 पर खुला, और फिर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की बढ़त के साथ 73.25 पर पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.54 पर था.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 47,547
995- 47,357
916- 43,553
750- 35,660
585- 27,815
सिल्वर 999- 63,610
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दाम
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,749, 8 ग्राम पर 37,992, 10 ग्राम पर 47,490 और 100 ग्राम पर 4,74,900 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,490 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,590 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,790 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,490 और 24 कैरेट सोना 47,490 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,940 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,640 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,660 और 24 कैरेट 48,720 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 63,500 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 63,000 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 68,400 रुपए प्रति किलो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं