एक ऑनलाइन फंड ( Online Fundraiser) इकट्ठा करने वाली संस्था ने अमेरिका की दो स्कूली छात्राओं के लिए 1,40,000 डॉलर से अधिक जुटाने में कामयाबी हासिल की है. अपना होमवर्क करने के लिए फास्ट फूड रेस्तरां के मुफ्त वाईफाई का उपयोग करते हुए दोनों छात्राओं की तस्वीर वायरल हुई थी. ब्रिटिश इंटरनेट मीडिया कंपनी यूनीलैड के अनुसार, लड़कियों की तस्वीर इंस्टाग्राम यूजर मैमी89 (Ms_mamie89) द्वारा साझा किए जाने के बाद वायरल हुई.
इस तस्वीर में कैलिफोर्निया में टैको बेल आउटलेट की पार्किंग में दो लड़कियों को बैठा देखा जा सकता है. ऐसा बताया गया कि ये दोनों लड़कियां अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए टैको बेल के मुफ्त वाईफाई का उपयोग करती हैं. उनकी तस्वीर ने इंटरनेट पर वायरल हो गई. कई यूजर्स ने इशारा किया है कि यह एक ऐसी दुनिया में डिजिटल विभाजन को दर्शाता है, जहां कई लोग इंटरनेट कनेक्शन नहीं दे सकते हैं.
दुनियाभर में फैल रहे कोरोनोवायरस महामारी के बीच, कई स्कूलों ने अपनी कक्षाओं को ऑनलाइन स्थानांतरित कर दिया है,जो कि इस डिजिटल असमानता को और भी अधिक दर्शाते हैं. "मेरी मां ने आज मुझे यह तस्वीर भेजी. ये दोनों युवा लड़कियां अपने स्कूल के काम करने के लिए वाईफाई वाली जगह की तलाश कर रही थीं ताकि वे फ्री वाईफाई से जुड़ने के लिए टैको बेल के पास बैठें."
महाराष्ट्र: आदिवासी बच्चे नहीं ले पा रहे थे ऑनलाइन क्लास में हिस्सा, BJP ने बांटा स्मार्टफोन
जिस इंस्टाग्राम यूजर ने तस्वीर ऑनलाइन शेयर की उसने लिखा."हम में से बहुत से लोगों को घर से काम करने के लिए एक उचित वाईफाई कनेक्शन या एक शांत जगह के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. प्री-स्कूल से लेकर कॉलेज तक प्रत्येक छात्र तक फ्री वाईफाई की पहुंच होनी चाहिए, खासतौर से अब, आज के समय में. "
पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर ये तस्वीर पोस्ट करने के बाद से अब तक इसे 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हं. द कैलिफोर्नियन के मुताबिक ये दोनों लड़कियां सालिनास सिटी एटिमेंट्री स्कूल में पढ़ती हैं, सालिनास सिटी मॉन्टेर्री कंट्री का सबसे बड़ा जिला है. इनकी तस्वीर वायरल होने के बाद जिले अधिकारियों ने इनके परिवार के लिए इंटरनेट हॉटस्पॉट लगा दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं