विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2022

गर्लफ्रेंड ने शादी करने से किया इनकार तो 27 साल के युवक ने फेसबुक लाइव कर की आत्महत्या

जयदीप ने उस फेसबुक लाइव में आगे कहा कि मैं अपनी मां, चाची, बहन और बड़े भाई से माफी मांगता हूं. मैं आप सभी से प्यार करता हूं लेकिन मैं आपसे ज्यादा अपनी गर्लफ्रेंड को भी प्यार करता हूं और मैं उसके बिना रह नहीं सकता. 

गर्लफ्रेंड ने शादी करने से किया इनकार तो 27 साल के युवक ने फेसबुक लाइव कर की आत्महत्या
युवक ने फेसबुक लाइव करने के बाद की आत्महत्या
नई दिल्ली:

असम के गुवाहाटी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 27 वर्षीय के युवक ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे शादी करने से मना कर दिया था. युवक ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक लाइव भी किया था. अब इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार लड़की के परिवार को अपने बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है. मामले की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस ने मृतक युवक की पहचान जयदीप रॉय के रूप में की है. पुलिस के अनुसार जयदीप सिलचर में मेडिकल सेल्स प्रोफेशनल के तौर पर नौकरी करता था, और उसने सिलचर के अपने किराये के घर में ही खुदको फांसी लगाई है. खुदको फांसी लगाने से पहले जयदीप ने एक फेसबुक लाइव भी किया जिसमें वो कह रहा है कि मैंने पहले उसे शादी का प्रस्ताव भेजा था लेकिन उसने सबके सामने मना कर दिया. बाद में उसके चाचा मेरे पास आए औऱ मुझे कहा कि वो उसको हमारे रिलेशनशिप की वजह से मार देंगे. अब मैं ये दुनिया छोड़कर जा रहा हूं ताकि उसे मेरी वजह से तकलीफ ना हो. 

जयदीप ने उस फेसबुक लाइव में आगे कहा कि मैं अपनी मां, चाची, बहन और बड़े भाई से माफी मांगता हूं. मैं आप सभी से प्यार करता हूं लेकिन मैं आपसे ज्यादा अपनी गर्लफ्रेंड को भी प्यार करता हूं और मैं उसके बिना रह नहीं सकता. 

छोटे भाई की मौत के बाद जयदीप के बड़े भाई रुपम रॉय ने कहा कि हमारा परिवार फिलहाल सदमे में है, हमे समझ नहीं आ रहा है कि हम क्या करें क्या बोलें. यही वजह है कि हमने अभी इस मामले को लेकर एफआईआर तक नहीं करवाई है.आज हम सिलचर के पुलिस थाने जाएंगे और आगे क्या कार्रवाई करनी है ये तय करेंगे. 

Helplines
Vandrevala Foundation for Mental Health9999666555 or help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm)
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
गर्लफ्रेंड ने शादी करने से किया इनकार तो 27 साल के युवक ने फेसबुक लाइव कर की आत्महत्या
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com