विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2023

MP: शादी से इनकार करने पर युवती की गोली मारकर हत्या, गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर भी फायरिंग

आरोपी युवक पहले भी युवती को परेशान किया करता था, जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज करवाई थी.

MP: शादी से इनकार करने पर युवती की गोली मारकर हत्या, गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर भी फायरिंग
मध्य प्रदेश पुलिस (फाइल फोटो)
धार (एमपी):

मध्य प्रदेश के धार स्थित रिहायशी इलाके में बुधवार सुबह एक युवक ने युवती को गोली मार दी. युवक पर युवती ने उत्पीड़न का आरोप लगाया था. पुलिस ने बताया कि दीपक राठौर 22 साल की युवती पूजा पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. युवती शादी के प्रस्ताव को बार-बार ठुकरा रही थी, जिससे नाराज होकर दीपक राठौर ने युवती की हत्या कर दी.

पूजा धार के पास ब्रह्मकुंड में अपनी मां और दो बहनों के साथ रहती थी. राठौर युवती के पड़ोस में ही रहता था. वह एक रेस्तरां में काम करती थी. जब वह काम पर जा रही थी, तभी राठौर ने उस पर गोली चला दी.

राठौर का पूजा का पीछा करने का इतिहास रहा है और युवती ने उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने युवती के परिवार और दोस्तों को भी धमकी दी थी.

मध्य प्रदेश: एक कुएं में मिली 3 बहनों की लाश, मां लापता; जांच में जुटी पुलिस

घटना के एक दिन बाद पुलिस राठौर को पकड़ने ब्रह्मकुंड पहुंची, जहां उसने पुलिसवालों पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक घायल हो गया. पुलिस ने यहां जवाबी फायरिंग भी की, जिसमें राठौड़ घायल हो गया. उसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने राठौर के घर को भी ध्वस्त कर दिया, जो कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध अतिक्रमण करके बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें: 

मध्य प्रदेश में सामूहिक विवाह से पहले दुल्हनों के प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने पर विवाद

MP : कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते 'उदय' की मौत, अफ्रीका से लाए गए थे सभी चीते

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com