विज्ञापन
This Article is From May 13, 2022

गाजियाबाद: कुत्ते को लेकर शिकायत की तो तेज रफ्तार कार से मारी टक्कर, CCTV में कैद घटना

CCTV में कैद हुई इस विडियों में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक शख्स उछलकर जमीन पर गिरा जिसके बाद वो बुरी तरह घायल हो गया.

गाजियाबाद: कुत्ते को लेकर शिकायत की तो तेज रफ्तार कार से मारी टक्कर, CCTV में कैद घटना
UP पुलिस ने इस वीडियो को भी संज्ञान में लिया है. 
गाजियाबाद:

यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में कार एक्सीडेंट (Car Accident) का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. CCTV में कैद हुई इस विडियों में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक शख्स उछलकर जमीन पर गिरा जिसके बाद वो बुरी तरह घायल हो गया.  मामला इंदिरापुरम के नीति खंड 1 का है. जहां एक 54 वर्षीय शख्स को कार ने जबरदस्त टक्कर मारी है. बता दें,  यह वीडियो कल देर रात का है जब सतीश चौधरी नाम का एक शख्स अपने घर के बाहर रोड क्रॉस कर रहा था. उस वक्त उनके घर के पास रहने वाले संजय नाम के युवक ने अपनी गाड़ी से सतीश चौधरी को इतनी जोर से टक्कर मारी  सतीश काफी दूर जाकर गिर गए. इस हादसे में सतीश की जान तो बच गई पर उसे काफी चोट आई है. 

सतीश का आरोप है कि संजय नाम का यह युवक अपने पालतू कुत्ते को मोहल्ले में खुला छोड़ देता है पर वह कुत्ता हर किसी के घर में घुस जाता है इसको लेकर जब संजय से शिकायत की गई तो संजय ने गुस्से में आकर सतीश के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है जिसके बाद पुलिस ने इस वीडियो को भी संज्ञान में लिया है पुलिस का कहना है कि जल्द मामले में कार्रवाई की जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: