विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2024

नोएडा में किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों का करें प्रयोग

MSP की मांग को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर किसान आज नोएडा में जुटेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान प्रदर्शन करेंगे, जिसमें हाइवे पर ट्रैक्टर श्रृंखला बनाई जाएगी.

नोएडा में किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों का करें प्रयोग
गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा बनाई गई ट्रैफिक एडवाइजरी.

उत्तर प्रदेश के नोएडा में संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया है. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा आज ट्रैक्टर मार्च निकाली जाएगी, जिसके चलते नोएडा पुलिस ने लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है. इस एडवाइजरी में यात्रियों को दिल्ली-नोएडा सीमा क्षेत्र में संभावित व्यवधानों और बदलावों के बारे में चेतावनी दी गई है. 

गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा बनाई गई ट्रैफिक एडवाइजरी 

1. चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गन्तव्य को जा सकेगा. 

2. डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेगा.

3. कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

4. यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

5. पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

6. एनएच-91 का प्रयोग कर गाजियाबाद, दादरी से बुलन्द शहर होकर जाने वाला यातायात गाजियाबाद से हापुड होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

7- एनएच-91 का प्रयोग कर बुलन्दहशर से दादरी की ओर जाने वाला यातायात बुलन्दशहर से हापुड होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

8- आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा.

MSP की मांग को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर किसान आज नोएडा में जुटेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान प्रदर्शन करेंगे, जिसमें हाइवे पर ट्रैक्टर श्रृंखला बनाई जाएगी. ऐसे में पुलिस काफी सतर्क है. लोगों को जाम से बचाने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली-नोएडा के बीच यात्रा करने वाले लोग इन रूट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: