अदाणी समूह ने भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय विद्युत परियोजना शुरू की

झारखंड के गोड्डा में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट पूरे लोड के साथ शुरू हो गया है. इससे बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति की जाएगी. अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इसी संबंध में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की.

अदाणी समूह ने भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय विद्युत परियोजना शुरू की

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने ढाका में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलकात की.

ढाका:

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शनिवार को 1600 मेगावाट के अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट की पूरे लोड के साथ शुरुआत होने और इसके हैंडओवर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की.  

गौतम अदाणी ने ट्वीट किया- “1600 मेगावाट के अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट के फुल लोड के साथ प्रारंभ होने और हैंडओवर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं भारत और बांग्लादेश की समर्पित टीमों को सेल्यूट करता हूं जिन्होंने कोविड के दौर का सामना करते हुए साढ़े तीन साल के रिकॉर्ड समय में संयंत्र को चालू किया.''

अदाणी पावर ने एक डेडिकेटेड ट्रांसमिशन लाइन के जरिए बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) को उत्पादित बिजली की आपूर्ति के लिए झारखंड के गोड्डा में 1,600 मेगावाट की क्षमता का थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया है.

अदाणी पावर ने जून में कहा था कि उसका गोड्डा प्लांट पूरी तरह से चालू हो गया है.

अदाणी पावर लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने 26 जून को झारखंड के गोड्डा जिले में अपने 2 X 800 मेगावाट के गोड्डा अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट (Godda USCTPP) की दूसरी यूनिट के कामर्शियल ऑपरेशन का लक्ष्य तय तारीख में हासिल कर लिया है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह बात कही.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि गोड्डा बिजली संयंत्र की दूसरी यूनिट के रियालबिलिटी रन रेस्ट सहित कामर्शियल आपरेशन टेस्ट बीपीडीबी और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ बांग्लादेश (PGCB) के अधिकारियों की मौजूदगी में 25 जून को पूरा किया गया था.

बिजली संयंत्र की 800 मेगावाट क्षमता वाली पहली इकाई ने इस साल अप्रैल में अपना सीओडी (COD) हासिल किया था. कंपनी ने कहा था कि गोड्डा यूएससीटीपीपी से बांग्लादेश के ग्रिड को बिजली आपूर्ति से बांग्लादेश में ऊर्जा सुरक्षा और बढ़ेगी.

गौतम अदाणी ने पिछले साल सितंबर में भारत यात्रा के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी.



Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)