
क्या आपने कभी गैंगरेप के आरोप में जेल में बंद आरोपियों को जमानत मिलने पर झूमते और विक्ट्री परेड निकालते देखा है. संभवत: आपने ऐसा कभी नहीं देखा होगा क्योंकि ये कोई साधारण जुर्म नहीं है. ये वो जुर्म है जिसे करने के बाद किसी की भी नींद उड़ जाए. लेकिन हम जिन आरोपियों की बात कर रहे हैं, उनकी नींद उड़ना तो दूर उन्हें तो इस बात का अफसोस तक नहीं है कि आखिर उन्होंने कितना बड़ा जुर्म किया है. ये घटना कर्नाट के हावेरी की है. जहां गैंगरेप के आरोपियों को कोर्ट से जब जमानत मिली तो उन्होंने जेल से बाहर आने के बाद इसे लेकर एक विक्ट्री परेड निकाला. इस परेड के दौरान उनके साथ बाइक और कार का काफिला दिखा. विक्ट्री परेड में भी ये लोग जमकर हुड़ंदग भी किया.
आपको बता दें कि ये मामला 16 महीने पुराना है. पुलिस के अनुसार उस दौरान कर्नाटक के हावेरी में एक अंतरधार्मिक जोड़े के होटल के कमरे में कई लोग घुस आए थे. इसके बाद आरोपियों ने महिला को घसीटकर पास के जंगल में ले गए और कथित तौर पर उसके साथ गैंगरेप किया. मामला जब सामने आया तो पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
अब इस मामले के आरोपियों कोर्ट से जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद आरोपी ने विक्ट्री परेड निकाली. ये परेड हावेरी के अक्की अलूर कस्बे में निकाली गई. इस परेड के दौरान बाइक सवार युवकों ने जमकर हुड़दंग किया है. ऐसा लग रहा था कि इन लोगों को इस बात का जरा भी अफसोस नहीं है कि उन्होंने कितना घिनौना काम किया था, और किस वजह से आरोपी को सजा हुई थी. इस विक्ट्री परेड का एक वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपियों को मुस्कुराते और विक्ट्री साइन दिखाते हुए देखा जा सकता है. आरोपी के साथ हुड़दंग कर रहे लोगों की वीडियो देख स्थानीय लोगों में गुस्सा है.
आपको बता दें कि हावेरी सत्र न्यायालय ने हाल ही में सात मुख्य आरोपियों को जमानत दी है. जिन आरोपियों को गैंगरेप मामले में जमानत मिली है उनमें आफताब चंदनकट्टी, मदार साब मंडक्की, समीवुल्ला लालनवर, मोहम्मद सादिक अगासिमानी, शोएब मुल्ला, तौसीप चोटी और रियाज साविकेरी शामिल हैं. 26 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद सभी को कई महीनों तक न्यायिक हिरासत में रखा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं