विज्ञापन
This Article is From May 05, 2024

दिल्ली में केमिकल और एसिड की मदद से मसाले बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लकड़ी का बुरादा भी करते थे इस्तेमाल

पूछताछ में इन्होंने बताया है कि ये मिलावटी मसाले दिल्ली के सदर बाजार, खारी बावली, पुल मिठाई, और जगह-जगह लगने वाले वीकली बाजारों में बेच देते थे.

दिल्ली में केमिकल और एसिड की मदद से मसाले बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लकड़ी का बुरादा भी करते थे इस्तेमाल
छापेमारी में पुलिस ने फैक्ट्री से 7105 किलो तैयार मिलावटी मसाले बरामद किए हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मिलावटी मसाले बनाने वाले और उन्हें दिल्ली के बाजारों में सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये मिलावटी मसाले दिल्ली के करावल नगर इलाके में 2 फैक्टरियों में बनाए जा रहे थे. पुलिस ने इन फैक्टरियों से कुल 15 टन मिलावटी मसाले और रॉ मैटेरियल बरामद किया है. ये मिलावटी मसाले गैर खाद्य सामग्री, प्रतिबंधित सामान, केमिकल और एसिड की मदद से बनाये जा रहे थे.

क्राइम ब्रांच के मुताबिक है ये फैक्ट्रियां दिलीप सिंह और सरफराज नाम के शख्स चला रहे थे. इन मिलावटी मसालों को सप्लाई करने की जिम्मेदारी खुर्शीद मालिक नाम के शख्स की थी. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

छापेमारी में पुलिस ने फैक्ट्री से 7105 किलो तैयार मिलावटी मसाले बरामद किए हैं. इनमें 3300 किलो हल्दी पाउडर, 115 किलो गरम मसाला, 1450 किलो आमचूर पाउडर, 2240 किलो धनिया पाउडर है.

इतना ही नही रॉ मैटेरियल में 1050 किलो सड़ा हुआ चावल, 200 किलो सड़ा हुआ बाजरा, 6 किलो सड़ा हुआ नारियल, 720 किलो धनिये के बीज, यूकेलिप्टस की पत्तियां, सड़े हुए बेर, लकड़ी का बुरादा,  सिट्रिक एसिड, 2150 किलो चोकर, 440 किलो सूखी लाल मिर्ची, कलर केमिकल, 2 बड़ी प्रोसेसिंग मशीन भी बरामद की है.

पूछताछ में इन्होंने बताया है कि ये मिलावटी मसाले दिल्ली के सदर बाजार, खारी बावली, पुल मिठाई, और जगह-जगह लगने वाले वीकली बाजारों में बेच देते थे. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर उन दुकानदारों और गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com