विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

जी-20 के लोगो में कमल का फूल 'भौंचक्का करने वाला', कांग्रेस ने कहा - BJP ने 'राजीव का अर्थ' बताकर किया पलटवार

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, "70 से भी ज़्यादा साल पहले, नेहरू ने कांग्रेस के झंडे को भारत का झंडा बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, "जी-20 का यह लोगो सिर्फ प्रतीक चिह्न नहीं, संदेश है, हमारी रगों में बह रही भावना है..."

नई दिल्ली:

भारत द्वारा जी-20 समूह की अध्यक्षता के लिए जो लोगो तैयार किया गया है, उसमें कमल के फूल का चित्र इस्तेमाल करने से विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि कमल का फूल भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चुनाव चिह्न है. कांग्रेस ने इसकी तीखी आलोचना करते हुए BJP पर 'बेशर्मी' से खुद का प्रचार करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इसी तरह के एक कदम को खारिज कर दिया था. जयराम रमेश ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, "70 से भी ज़्यादा साल पहले, नेहरू ने कांग्रेस के झंडे को भारत का झंडा बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था... अब, BJP का चुनाव चिह्न जी-20 की भारत की अध्यक्षता का आधिरकारिक लोगो बन गया है... यह भौंचक्का कर देने वाला तो है ही, यह भी बता रहा है कि मोदी जी और BJP बेशर्मी से खुद का प्रचार करने का कोई मौका नहीं गंवाने वाले..."

कुछ ही देर बाद, BJP के प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने एक ट्वीट कर पलटवार किया, "क्या आप कमलनाथ के नाम से कमल हटा देंगे...?"

शहज़ाद पूनावाला ने लिखा, "कमल हमारे देश का राष्ट्रीय फूल है... यह मां लक्ष्मी का आसन भी है - क्या आप हमारे राष्ट्रीय फूल के खिलाफ हैं...? क्या आप कमलनाथ के नाम से कमल हटा देंगे...? वैसे, राजीव का अर्थ भी कमल ही होता है... उम्मीद है, वहां आपको कोई एजेंडा नहीं दिखता होगा..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, "भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने के ऐतिहासिक मौके पर मैं देशवासियों को बधाई देता हूं... 'वसुधैव कुटुम्बकम्' (सम्पूर्ण विश्व एक परिवार है) समूची दुनिया के प्रति भारत का लगाव है... कमल भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है, और भरोसा दिलाता है कि समूची दुनिया एक हो सकती है..."

उन्होंने कहा था, "जी-20 का यह लोगो सिर्फ एक प्रतीक चिह्न नहीं है, यह संदेश है, यह हमारी रगों में बह रही भावना है... यह एक दृढ़ निश्चय है, जिसने अब हमारे विचारों में जगह बना ली है..."

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का जी-20 के अध्यक्ष पद पर पहुंचना अब तय है और यह 130 भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है. कोरोना महामारी से उबरती और जंग और आर्थिक अनिश्चितता झेलती दुनिया के बीच प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत को अध्यक्षता ऐसे वक्त में मिली है जब दुनिया संकट और अव्यवस्था से जूझ रही है... हालात कैसे भी हों, कमल खिलकर ही रहेगा..."

जी-20 शिखर सम्मेलन 15 और 16 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली शहर में होगा, और उसमें शिरकत करने वाले शीर्ष नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.

--- ये भी पढ़ें ---
* नड्डा जी ने सालों बेइज़्ज़त किया, बागी होने के अलावा कोई चारा न था : कृपाल परमार
* कांग्रेस, यानी भ्रष्टाचार, अस्थिरता की गारंटी : हिमाचल के कांगड़ा में गरजे PM
* "PM भगवान समान, लेकिन..." : PM के फोन कॉल पर NDTV से बोले कृपाल परमार
* BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, गुजरात में दिग्गजों के कट सकते हैं टिकट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com