देश में लगातार कम हो रहा महामारी का प्रकोप सभी के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. नीचे जाते कोरोना मामलों के आंकड़ों के साथ ही महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान की बढ़ती रफ्तार लोगों को मजबूत सुरक्षा प्रदान कर रही है. आज गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड के खिलाफ जारी टीकाकरण के क्रम में एक अच्छी खबर दी है. मंत्रालय के मुताबिक अगले महीने से स्वास्थ्य विभाग के पास टीका जरूरत से ज्यादा होगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बच्चों की वैक्सीन को लेकर एहतियात बरतने की ज़रूरत. बच्चों के टीकाकरण के लिए विशेषज्ञों की राय ली जा रही है. इसके साथ ही देश में कोविड के खिलाफ टीकाकरण 100 करोड़ का आंकड़ा जल्द ही पार कर जाएगा. कोविन पर आज-कल में 100 cr डोज पूरा होने को लेकर उल्टी गिनती दिखेगी. यह #VaccineCentury के नाम से दिखेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि टीकों की 100 करोड़ खुराक, 18 या 19 अक्टूबर को पूरा हो जाएगा.
कोरोना टीकों की 100 करोड़ खुराक पूरी होने के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़े कार्यक्रम के आयोजन की योजना तैयार की है. भारत सरकार की ओर से 100 करोड़ खुराक पूरी होने पर कोरोना वॉरियर्स का अभिनंदन किया जाएगा. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस अड्डे सभी सार्वजनिक जगहों पर 100 करोड़ डोज होने पर अनाउंसमेंट भी किया जाएगा. देश के समुद्र तट पर शिप की हूटिंग होगी. इस अवसर के लिए खादी ने सबसे बड़ा राष्ट्र ध्वज तैयार किया है. इसके 100 खुराक वाले दिन लाल किले, नॉर्थ साउथ ब्लॉक पर लगाने की योजना है.
यह भी पढ़ेंः
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं