विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2024

'अमेरिका में दोस्‍त को गोली मार दी गई' : टीवी अभिनेत्री ने PM मोदी से मांगी मदद

देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा कि मेरे दोस्त अमरनाथ घोष की मंगलवार शाम को अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

'अमेरिका में दोस्‍त को गोली मार दी गई' : टीवी अभिनेत्री ने PM मोदी से मांगी मदद
देवोलीना भट्टाचार्जी ने भारतीय दूतावास, पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग कर मदद मांगी है. (फाइल)
नई दिल्ली:

टेलीविजन अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने मंगलवार को अमेरिका में अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. भट्टाचार्जी ने कहा कि अमेरिका में उनका दोस्त शाम को टहल रहा था, जब "उसे एक अज्ञात (व्यक्ति) ने कई बार गोली मारी." उनकी यह पोस्‍ट ऐसे वक्‍त में आई है, जब हाल के महीनों में भारतीयों या भारतीय-अमेरिकियों के खिलाफ हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं. 

भट्टाचार्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मेरे दोस्त अमरनाथ घोष की मंगलवार शाम को अमेरिका के सेंट लुइस एकेडमी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई."

उन्होंने कहा कि अमरनाथ घोष "परिवार में इकलौते थे, उनकी मां का 3 साल पहले निधन हो गया था और पिता बचपन में ही गुजर गए थे."

उन्‍होंने लिखा, "आरोपी की डिटेल और सब कुछ अभी तक सामने नहीं आया है या शायद उसके कुछ दोस्तों को छोड़कर उसके परिवार में उसके लिए लड़ने के लिए कोई नहीं बचा है. वह कोलकाता से था. बेहतरीन डांसर, वह पीएचडी कर रहा था. शाम की सैर करने निकला था जब अचानक किसी अज्ञात ने उन्‍हें कई बार गोली मारी."

38 वर्षीय महिला ने अपने पोस्ट पर अमेरिका में भारतीय दूतावास, पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए कहा कि अमेरिका में कुछ दोस्त शव पर दावा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई अपडेट नहीं है. 

भारतीय मूल के लोगों पर हमले बढ़े 

हाल ही में अमेरिका के राज्य उत्तरी कैरोलिना के न्यूपोर्ट शहर में एक बेघर शख्‍स ने एक भारतीय मूल के मोटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

वहीं 10 फरवरी को वाशिंगटन में एक रेस्तरां के बाहर हमले के दौरान जानलेवा चोटें लगने से 41 साल के भारतीय मूल के एक आईटी एग्जिक्‍यूटिव की मौत हो गई थी.  

इससे पहले 25 वर्षीय भारतीय छात्र विवेक सैनी की जॉर्जिया के लिथोनिया में एक बेघर ड्रग्‍स के आदी शख्‍स ने हत्‍या कर दी थी. 

ये भी पढ़ें :

* लोकसभा चुनाव : BJP के 'हैवीवेट' उम्मीदवारों पर मुहर, PM मोदी-शाह की सीट तय; भोजपुरी अभिनेताओं की भी लगी लॉटरी
* "TMC ने संदेशखाली के आरोपी को बचाने की पूरी कोशिश की" : पश्चिम बंगाल की रैली में PM मोदी
* क्या BJP जयशंकर और सीतारमण को तमिलनाडु की किसी भी सीट से लड़वाएगी चुनाव? AIADMK नेता का चैलेंज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com