जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अमेरिका के बाद फ्रांस ने भी मुंबई हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी हाफिज सईद को रिहा करने को लेकर पाकिस्तान को अपनी नाखुशी से अवगत करा दिया है. हाफिज सईद संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) का प्रमुख है. फ्रांसीसी कूटनीतिक सूत्रों ने बताया कि पेरिस ने सईद की रिहाई को लेकर पाकिस्तान को अपनी गहरी चिंता से अवगत करा दिया है. सईद के संगठन को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति ने आतंकवादी संगठन के तौर पर सूचीबद्ध किया है.
उन्होंने कहा कि फ्रांस और भारत आतंकवाद से लड़ने के लिये अपना ‘अथक’ प्रयास जारी रखेंगे और इस समस्या से निपटने के लिये सहयोग को बढ़ाना फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की 2018 की शुरुआत में भारत की यात्रा का महत्वपूर्ण पहलू होगा.
यह भी पढ़ें : अमेरिका की दो टूक- हाफिज सईद को फिर से गिरफ्तार करे पाकिस्तान
कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए भारत ने शुक्रवार को सईद की रिहाई पर नाराजगी जाहिर की थी. उसने सईद की रिहाई को प्रतिबंधित आतंकवादियों को मुख्यधारा में लाने का पाकिस्तान का प्रयास बताते हुए कहा था कि यह सरकार से इतर तत्वों को उसके लगातार समर्थन को दर्शाता है.
VIDEO: हाफिज की नजरबंदी हटने पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा कि फ्रांस और भारत आतंकवाद से लड़ने के लिये अपना ‘अथक’ प्रयास जारी रखेंगे और इस समस्या से निपटने के लिये सहयोग को बढ़ाना फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की 2018 की शुरुआत में भारत की यात्रा का महत्वपूर्ण पहलू होगा.
यह भी पढ़ें : अमेरिका की दो टूक- हाफिज सईद को फिर से गिरफ्तार करे पाकिस्तान
कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए भारत ने शुक्रवार को सईद की रिहाई पर नाराजगी जाहिर की थी. उसने सईद की रिहाई को प्रतिबंधित आतंकवादियों को मुख्यधारा में लाने का पाकिस्तान का प्रयास बताते हुए कहा था कि यह सरकार से इतर तत्वों को उसके लगातार समर्थन को दर्शाता है.
VIDEO: हाफिज की नजरबंदी हटने पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं