मुंबई NCB के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने ब्यूरो के अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. समीर वानखेड़े ने आईपीएस अधिकारी व विजिलेंस टीम के हेड ज्ञानेश्वर सिंह की जांच पर सवाल खड़े किए हैं. समीर वानखेड़े ने राष्ट्रीय उत्पीड़न और अत्याचार आयोग से शिकायत की है.

मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. समीर वानखेड़े ने आईपीएस अधिकारी व विजिलेंस टीम के हेड ज्ञानेश्वर सिंह की जांच पर सवाल खड़े किए हैं. समीर वानखेड़े ने राष्ट्रीय उत्पीड़न और अत्याचार आयोग से शिकायत की है.

गौरतलब है कि एनसीबी DDG ज्ञानेश्वर सिंह आर्यन खान केस की विजिलेंस जांच टीम के प्रमुख थे और उन्होंने जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक जांच रिर्पोट में आर्यन खान केस में अनियमितता और केस से जुड़े अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाया गया है.

बता दें कि NCB की स्पेशल विजलेंस टीम ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले में रिपोर्ट दिल्ली NCB कार्यालय को भेज दी है. साथ ही जांच में पाया गया कि केस में काफी अनियमितता बरती गई थी. जांच में शामिल अधिकारियों के इंटेशन पर भी सवाल उठाए गए हैं. इस मामले में 65 लोगों के बयान दर्ज किए गए है. कुछ लोगों ने 3 से 4 बार अपना बयान बदला था.

आर्यन खान मामले की जांच के दौरान कुछ दूसरे मामलों की जांच में भी खामियां मिली हैं. सूत्रों ने बताया कि इन सभी मामलों में रिपोर्ट भेज दी गई है. जांच में कुछ लोगों के खिलाफ सिलेक्टिव होने की बात भी सामने आई है. इस मामले में 7 से 8 NCB अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद है, जिसकी विभागीय जांच की शुरुआत की गई है. जो लोग एनसीबी के बाहर है उनके खिलाफ करवाई करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से इजाजत मांगी गई है.

ये भी पढ़ें:-
EXCLUSIVE : 'अच्छे आचरण' पर रिहा हुए बिलकिस के दोषियों के खिलाफ दर्ज हैं यौन हमलों समेत कई मामले
EXCLUSIVE: बिलकिस केस में दोषियों की रिहाई से बढ़ेगा बलात्कारियों का मन : झारखंड के CM हेमंत सोरेन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चुनाव हारने के बाद शशि थरूर ने कहा, 'खड़गे साहब की जीत कांग्रेस पार्टी की जीत है'