विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2013

पूर्व जज आरए मेहता का गुजरात का लोकायुक्त बनने से इनकार

पूर्व जज आरए मेहता का गुजरात का लोकायुक्त बनने से इनकार
अहमदाबाद: गुजरात में लोकायुक्त पद को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। (सेवानिवृत्त) जस्टिस आरए मेहता ने गुजरात का लोकायुक्त बनने से मना कर दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि जब राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही है, तो किसी भी लोकायुक्त के लिए असरदार तरीके से काम करना संभव नहीं हो पाएगा। जस्टिस मेहता ने यह भी कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी राज्य सरकार की ओर से कोई नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है, इसलिए मैंने लोकायुक्त बनने के लिए पहले दी गई अपनी मंजूरी वापस ले ली है।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल कमला बेनीवाल ने राज्य सरकार की अनदेखी करते हुए न्यायाधीश आरए मेहता को प्रदेश का लोकायुक्त नियुक्त किया था, जिसके खिलाफ राज्य सरकार ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी, लेकिन इस वर्ष जनवरी में उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय ने भी इस नियुक्ति को सही ठहराया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात लोकायुक्त, जस्टिस आरए मेहता, नरेंद्र मोदी, Gujarat Lokayukta, Justice RA Mehta, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com