उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार को भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच प्रशासन ने कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल को बंद करने का फैसला किया है. दिल्ली एनसीआर में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है. इस वजह से दिल्ली,नोएडा समेत गुरुग्राम में भी लोगों को जलजमाव से दो चार होना पड़ रहा है. गुरुवार को गुरुग्राम में भी तेज बारिश के कारण दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति देखी गई. यहां गाड़ियां कई घंटे तक जाम में फंसी रही.
बता दें कि NCR से मानसून की वापसी से ठीक पहले हुई ताजा बारिश से वर्षा में कमी (सितंबर में अब तक 46 फीसदी) को कुछ हद तक पूरा करने में मदद मिलेगी. इससे हवा भी साफ रहेगी और तापमान भी नियंत्रित रहेगा. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे (8:30) से शाम साढ़े पांच बजे (5:30) तक 31.2 मिली बारिश दर्ज की गई.
वहीं, पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर वेधाशालाओं में क्रमश: 56.5 मिमी, 27.4 मिमी, 16.8 मिमी और 45.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय, जफरपुर, नजफगढ़, पूसा व मयूर विहार में क्रमश: 16.5 मिमी, 18 मिमी, 29 मिमी, 24.5 मिमी और 25.5 मिमी बारिश हुई है.
सफदरजंग वेधशाला ने सितंबर में अब तक (गुरुवार सुबह तक) 58.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की है जबकि सामान्य स्तर 108.5 मिलीमीटर है. उत्तर पश्चिम भारत में अनुकूल मौसम प्रणाली नहीं रहने के कारण अगस्त में 41.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जो करीब 14 वर्षों में सबसे कम है. दिल्ली में एक जून से 405.3 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य बारिश 621.7 मिलीमीटर से कम है.
आईएमडी ने मंगलवार को कहा था कि दक्षिण पश्चिम मानसून के लौटने की सामान्य तारीख 17 सितंबर है और यह सामान्य तारीख से तीन दिन बाद दक्षिण पश्चिम राजस्थान के कई हिस्सों और पास के कच्छ से लौट चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं