विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2022

मुलायम सिंह यादव की अच्छी सेहत के लिए पैतृक गांव में हो रही पूजा

मुलायम सिंह यादव की सेहत नाजुक है. वह मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. इससे मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव इटोली में भी चिंता है.

मुलायम सिंह यादव की अच्छी सेहत के लिए पैतृक गांव में हो रही पूजा
इटोली में नेताजी के परिवार के लोग उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं. (फाइल फोटो)
फिरोजाबाद:

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सेहत नाजुक है. वह मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. इससे मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव इटोली में भी चिंता है. नेताजी के परिवार के लोग उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं. शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव इटोली में रहकर मुलायम सिंह यादव ने पढ़ाई की थी. नेताजी ने इसी गांव में रहकर कुश्ती के दांव-पेंच सीखे. 

मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार इटावा के सैफई से पहले फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव इटोली में रहता था, लेकिन नेताजी के बाबा मेवाराम सैफई जाकर रहने लगे. फिर वहीं मुलायम सिंह यादव के पिताजी सुघर सिंह का जन्म हुआ. मुलायम सिंह यादव का जन्म भी सैफई में ही हुआ, लेकिन उनका वहां बहुत कम मन लगता था, इसलिए वह अपने पैतृक गांव ईटोली में आ जाते थे और काफी दिनों तक इसी गांव में रहते थे. बीच-बीच में वह सैफई चले जाते थे. उन्होंने इटोली गांव में रहकर आदर्श कृष्ण कॉलेज में पढ़ाई की. वे अपने मित्रों के साथ इटोली गांव से पैदल पैदल उस समय शिकोहाबाद स्थित आदर्श कृष्ण कॉलेज में पढ़ाई करने आते थे.


अगर मुलायम सिंह यादव के खाने की पसंद की बात करें तो उन्हें खाने में सबसे ज्यादा मक्के की रोटी और चना का साग पसंद है. इटोली में रहने वाली नेताजी की भाभी ने बताया की मुलायम सिंह यादव को चना का साग और मक्के की रोटी बेहद पसंद है. पढ़ाई के साथ-साथ मुलायम सिंह यादव गांव में रहकर गांव के युवकों के साथ पशु चराने भी जाते थे. इस गांव में मुलायम सिंह आखिरी बार 2014 में आए थे, जब उनके चचेरे भाई गिरवर सिंह की तबीयत खराब थी. अब मुलायम सिंह यादव खुद बीमार हैं तो उनके पैतृक गांव के परिवार के लोग पूजा-पाठ कर रहे हैं.
 

यह भी पढ़ें-

ICU में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: