विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2015

दिल्‍ली में 'कार फ्री डे' आज, साइकिल चलाकर केजरीवाल देंगे बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ संदेश

दिल्‍ली में  'कार फ्री डे' आज, साइकिल चलाकर केजरीवाल देंगे बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ संदेश
अरविंद केजरीवाल
नई दिल्‍ली: 'कार फ्री डे' पर गुरुवार सुबह आप दिल्ली की सड़कों पर मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को साइकिल चलाते देखेंगे। दरअसल दिल्ली सरकार  ने दशहरे के दिन सुबह 7 से लेकर 12 बजे तक लाल किले से लेकर इंडिया गेट तक कार फ्री डे मनाने का फैसला किया है। इसमें एक साइकिल रैली निकाली जाएगी और दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल और डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा एलजी नजीब जंग भी साइकिल चलाएंगे।

बढ़ते प्रदूषण और जाम को लेकर अभियान
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और जाम की समस्या के बीच 'कार फ्री डे' लोगों को अपनी निजी कार/वाहन छोड़कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की अपील करता है। पिछले महीने दिल्ली से सटे गुडगांव में भी इस नाम के कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी जिससे एक दिन में प्रदूषण में खासी कमी दिखाई दी थी। दिल्ली सरकार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जमकर तैयारी करी हैं और इस पूरे अभियान को 'अब बस करे' नाम दिया है।

हर माह की 22 तारीख तय
दिल्ली सरकार हर महीने की 22 तारीख को कार फ्री डे के रूप में मनाएगी। लाल किला से जो साइकिल रैली शुरू होगी उसमे दिल्ली सरकार की कैबिनेट और सभी आप विधायक अपने समर्थकों के साथ शामिल होंगे। सामाजिक संगठन और आम लोगों से भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार फ्री डे, अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली सरकार, मनीष सिसोदिया, Car Free Day, Arvind Kejriwal, Manish Sisodia, Delhi Goverment
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com