विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2022

देश में खाद्यान्न उत्पादन में भारी उछाल की उम्मीद, चावल की पैदावार बढ़ेगी; जानिए-इन फसलों का क्या रहेगा हाल

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने वर्ष 2021-22 के सम्बंध में प्रमुख फसलों के चौथे अग्रिम अनुमान जारी किए हैं.

देश में खाद्यान्न उत्पादन में भारी उछाल की उम्मीद, चावल की पैदावार बढ़ेगी; जानिए-इन फसलों का क्या रहेगा हाल
देश में खाद्यान्न उत्पादन में भारी उछाल की उम्मीद (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

कृषि मंत्रालय ने वर्ष 2021-22 के सम्बंध में प्रमुख फसलों के उत्पादन को को लेकर एक अग्रिम अनुमान जारी किए हैं. इसके अनुसार, देश में रिकॉर्ड 315.72 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान जताया गया है, जो 2020-21 की तुलना में 4.98 मिलियन टन अधिक है. गेहूं का 106.84 मिलियन टन उत्पादन होने का अनुमान है. वहीं, पौष्टिक अनाज/मोटे अनाज का 50.90 मिलियन टन उत्पादन होने का ्अनुमान है. 

वर्ष 2021-22 के दौरान प्रमुख फसलों का अनुमानित उत्पादन इस प्रकार हैः

  • खाद्यान्न 315.72 मिलियन टन,
  • चावल 130.29 मिलियन टन (रिकॉर्ड उत्पादन)
  • गेहूं 106.84 मिलियन टन
  • पौष्टिक अनाज/मोटे अनाज 50.90 मिलियन टन

चावल, मक्का, चना, दलहन, सफेद सरसों (रेपसीड) व काली सरसों, तिलहन और गन्ने का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान लगाया गया है. वर्ष 2021-22 के दौरान चावल के कुल उत्पादन का अनुमान रिकॉर्ड 130.29 मिलियन टन लगाया गया है. यह पिछले पांच वर्षों के दौरान होने वाले औसत उत्पादन 116.44 मिलियन टन से 13.85 मिलियन टन अधिक है. बता दें कि केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने वर्ष 2021-22 के सम्बंध में प्रमुख फसलों के चौथे अग्रिम अनुमान जारी किए हैं.

    NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

    फॉलो करे:
    Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com