विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2024

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के बाद विमानों का संचालन हुआ सामान्य, नागर विमानन मंत्रालय ने दी जानकारी

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में वैश्विक स्तर पर आई गड़बड़ी के कारण फ्लाइट्स में देरी से शुक्रवार को यात्री बुरी तरह प्रभावित हुए थे. अब नागर विमानन मंत्रालय ने बताया है कि विमानन सेवा में आई बाधा अब ठीक हो गई है.

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के बाद विमानों का संचालन हुआ सामान्य, नागर विमानन मंत्रालय ने दी जानकारी
नई दिल्ली :

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सर्वर में शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर आई गड़बड़ी के कारण विमानन सेवा में आई बाधा अब ठीक हो गई है. नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया, “आज सुबह 3 बजे से देश के सारे हवाई अड्डों पर हवाई प्रणाली ने सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर दिया. अब उड़ान परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है. कल व्यवधान के कारण कार्य लंबित हुआ था. और आज यह धीरे-धीरे सही हो गया. हम अब सारी समस्याओं के खत्म होने की उम्मीद करते हैं."

साथ ही कहा, "हम विमानन कंपनियों द्वारा दिये जाने वाले रिफंड और टिकटों के समायोजन के साथ हवाई अड्डों पर उड़ान परिचालन की लगातार निगरानी कर रहे हैं. हम आपके धैर्य के लिए आभारी हैं.“

विमान सेवाएं हुई थीं प्रभावित 

गौरतलब है कि शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में वैश्विक स्तर पर आई गड़बड़ी के कारण फ्लाइट्स में हुई देरी से यात्री बुरी तरह प्रभावित हुए. फ्लाइट्स को टेकऑफ में देरी के अलावा, चेक-इन तथा बुकिंग में भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा.

दुनिया भर में शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम में तकनीकी खराबी का असर कई एयरलाइन्स पर पड़ा. इसकी वजह से भारत समेत दुनिया के कई देशों के विमान एयरपोर्ट पर ही खड़े रह गए.

रेलवे सेवाओं पर भी दिखा था असर 

मुंबई के अंधेरी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में गड़बड़ी के कारण ऑनलाइन चेक-इन सेवा बंद कर दी गई थी. इतना ही नहीं, इस गड़बड़ी के चलते हुई अव्यवस्था का असर रेलवे स्टेशन पर भी दिखाई दिया था.

इधर नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हैदराबाद एयरपोर्ट पर कई उड़ानें कैंसिल करनी पड़ी.
 

ये भी पढ़ें :

* कल क्यों बंद हो गए थे आपके कंप्यूटर और लैपटॉप, क्यों रोकी गई थी फ्लाइट्स, ये है उसकी पूरी कहानी
* माइक्रोसॉफ्ट हुआ डाउन तो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हाथ से लिखा हुआ बोर्डिंग पास, लोग बोले- ये तकनीक कभी नहीं होती फेल
* माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने का असर इंडियन रेलवे पर क्यों नहीं पड़ा? ये है असली वजह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com