
मणिपुर के पांच नए कैबिनेट मंत्रियों को रविवार को विभागों का आवंटन कर दिया गया. मुख्य सचिव राजेश कुमार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पास गृह, कार्मिक, योजना, राजस्व और उन सभी विभागों का प्रभार रहेगा जो किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं.
अधिसूचना के मुताबिक, एस राजेन को शिक्षा, मत्स्य पालन और कमान क्षेत्र विकास प्राधिकरण का जिम्मा दिया गया है जबकि टी सत्यब्रत को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जन वितरण, विधि एवं विधायी मामले, श्रम और रोजगार विभागों का प्रभार दिया गया है.
अधिसूचना के अनुसार वी वाल्टे को जनजातीय मामलों एवं पर्वत, परिवहन और सामान्य प्रशासन विभाग सौंपे गए हैं. ओ लुखोई सिंह को कृषि, पुश चिकित्सा एवं पशुपालन और पर्यटन विभाग का जिम्मा दिया गया है. वहीं ओकराम हेनरी सिंह को समाज कल्याण, सहकारिता और नगरपालिका प्रशासन, आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय सौंपे गए हैं.
मुख्यमंत्री ने 24 सितंबर को नए मंत्रियों को अपनी कैबिनेट में शामिल किया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं